तमिलनाडु में रेडहिल्स के चोलावरम टोल बूथ के पास खड़ी आवड़ी पुलिस कमिश्नर की कार और एक बोलेरो वाहन को लोहा लदी लॉरी ने टक्कर मार दी। टक्कर से तीनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एम. स्टालिन 19 अप्रेल को पोन्नेरी में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में लाभार्थियों को आवासीय पट्टा वितरित करेंगे। इस आयोजन की तैयारियों और सुरक्षा उपायों का अवलोकन करने आवड़ी पुलिस आयुक्त ने सुबह मौका मुआयना करने यहां पहुंचे थे।
निरीक्षण के बाद पुलिस आयुक्त शंकर अपनी कार से कार्यालय लौट आए। इसके बाद करीब 11 बजे जब वे सड़क पार करने के लिए चोलावरम टोल बूथ के पास खड़े थे, तभी लोहा ले जा रही एक लॉरी ने उनके पीछे खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी। इस भिड़ंत में पुलिस आयुक्त की गाड़ी समेत तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वाहन से कुछ ही दूरी पर खड़े पुलिस आयुक्त शंकर, ड्राइवर और सुरक्षा गार्ड सुरक्षित बच गए। इसके बाद दूसरी गाड़ी से वे अपने कार्यालय के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलने पर चोलावरम यातायात पुलिस वहां पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। यातायात पुलिस ने दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच कर रही है।