25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजनीतिक बैनर व दीवारों पर लिखे स्लोगन व चित्र हटाना शुरू

आचार संहिता लागू होते ही -अगले कुछ दिनों में बचे हुए बैनर होंगे साफ

less than 1 minute read
Google source verification
removed,banners,writing,political,slogan,begin,walls,

राजनीतिक बैनर व दीवारों पर लिखे स्लोगन व चित्र हटाना शुरू

तिरुचि. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार को लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद लागू हुई आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए सोमवार को चेन्नई के विभिन्न इलाकों में दीवारों पर से चित्र और बैनर-स्लोगन आदि को मिटाने का कार्य शुरू हो गया। इसी प्रकार तिरुचि निगम के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न इलाकों में लगे राजनीतिक बैनरों और दीवारों से चित्र व स्लोगन आदि को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
अधिकारियों ने कहा कि सरकारी और निजी स्थलों पर लगे राजनीतिक बैनरों को हटाने के लिए कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अधिकारियों ने अरियामंगलम, श्रीरंगम, पोनमालेपट्टी और के. अभिषेकपुरम में जोन स्तर पर टीमों का गठन किया है। अधिकारियों द्वारा चलाए गए ड्राइव में कावेरी ब्र्रिज, तेन्नूर आरओबी और पालाकरै आरओबी इलाकों में निजी संपत्ति से बैनरों को हटाया गया है। अधिकारियों ने कहा तिरुचि हवाइअड्डे की ओर जाने वाली पुदुकोट्टै रोड की साइड की दीवारों और पोनमालेपट्टी में रेलवे संपत्ति पर लगे पोस्टर और बैनरों को साफ कर दिया गया। अगले कुछ दिनों के भीतर शहर भर के दीवारों के चित्र और बैनरों को हटा दिया जाएगा। इसी प्रकार से राज्य भर में बैनरों को हटाने का कार्य किया जा रहा है।