20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली बोर्ड में गैंगमैन की स्थाई नियुक्तियों को लेकर प्रदर्शन, चार गिरफ्तार 800 लोगों पर मामला दर्ज |

CM Stalin के विधायक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 800 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मामला दर्ज । चार धाराओं के तहत दर्ज हुआ मामला |

less than 1 minute read
Google source verification
बिजली बोर्ड में गैंगमैन की स्थाई नियुक्तियों  को लेकर  प्रदर्शन, चार गिरफ्तार 800 लोगों पर  मामला दर्ज |

बिजली बोर्ड में गैंगमैन की स्थाई नियुक्तियों को लेकर प्रदर्शन

चेन्नई. बिजली बोर्ड में गैंगमैन की 5,493 रिक्तियों को भरने के साथ साथ पक्की नौकरी की मांग को लेकर कोलत्तूर निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (CM Stalin) के विधायक कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 800 से अधिक लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इन लोगों के खिलाफ चार धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है।

प्रदर्शन कराने वाले पुदुकोट्टै के चिन्नैयन (25), तिरुवण्णामलै के सुरेश कुमार (35), दिंडीगुल के विजय कुमार (24) और चेन्नई के तिरुविका नगर निवासी जयकुमार (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। बुधवार को हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों के साथ कोलत्तूर पुलिस ने शांति वार्ता की और उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। बाद में उन्हें अलग अलग बसों में बैठाकर उनके पैतृक गांव भेजा गया।

पुलिस ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने विधायक कार्यालय (CM Stalin) के बाहर धरना दिया और जमकर हंगामा किया। उन्होंने सड़क जाम कर दी और प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया। इस घटना में पुलिस के एक अधिकारी को मामूली चोटें आई हैं।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द बिजली बोर्ड में गैंगमैन की रिक्तियों को भरें और उन्हें पक्की नौकरी दें। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे और भी बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चार लोगों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Protest against permanent appointments of gangmen in Electricity Board, case registered against 800 people.