चक्रवाती तूफान ‘माइकाम’ के प्रभाव से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। रविवार रात से लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, पानी का बहाव इतनी तेज रहा कि सडक़ पर खड़ी कारें बह गईं। तमिलनाडु में चक्रवात के चलते आई प्राकृतिक आपदा ने अब तक 6 लोगों की जान ले ली है। राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री के. के. एस. एस. आर. रामचंद्रन ने चक्रवात से हुई छह मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि एक मौत बस दुर्घटना के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि पेड़ गिरने, बाढ़ और करंट लगने से कोई मौत नहीं हुई है।