चेन्नई.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवम्बर को संपन्न हो चुका है। उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो चुकी है। अब बस लोगों को इंतजार तीन दिसम्बर का है जब वोटों की गिनती की जाएगी। पत्रिका की टीम ने सोमवार को पुरुषवाक्कम में राजस्थान में प्रवासियों के लिए नई सरकार से नई उम्मीदों पर परिचर्चा की जिसमें प्रवासियों ने बेबाक अपनी राय रखी और नई सरकार से प्रवासियों के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में नए औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नए आयाम गढने की बात कहीं।
राजस्थान से हजारों किमी दूर दक्षिण की धरती पर चेन्नई को अपनी कर्म भूमि बनाने के बावजूद प्रवासियों का अपनी जन्मभूमि से आज भी गहरा नाता एवं लगाव बना हुआ है। यही वजह है कि वे अपनी जन्मभूमि को ही अपनी कर्मभूमि बनाना चाहते है। नई सरकार से प्रवासियों की मांग है कि राज्य के प्रत्येक जिले में निवेश आमंत्रित करें। राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उचित कदम उठाए जाए। राजस्थान में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में नए उद्योग लगाने वालों को सरकार हरसंभव मदद उपलब्ध कराए। तभी लोगों को रोजगार मिलेगा और सरकार को भी राजस्व मिलेगा जिससे विकास होगा।
इनका कहना है-
उद्योग के लिए सरल किए जाएं नियम
प्रवासियों के लिए उद्योग लगाने और पहले से स्थापित उद्योगों के सुचारु संचालन के लिए पुराने और नए नियमों को सरल किया जाए। राजय सरकार भूमि अधिग्रहण में आने वाली परेशानियों से बचने के लिए आपसी सहमति के नियम लागू करें।
– महावीर सिसोदिया (नागौर जिला)
——
स्थानीय मुद्दों को लेकर उम्मीदें
चुनाव के बाद जनता फिर से एक बार प्रदेश के विकास और खुद के विकास की उम्मीदें इन नेताओं से लगाए हुए है। ग्रामीण इलाकों में छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान करने की मांग है। सत्ता में आने के बाद सरकार अपनी घोषणाओं को पूरा करें।
– अशोक कोठारी (जोधपुर जिला)
————
बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार का मांग
राजस्थान में रोजगारी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है। इसके अलावा महंगाई, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए, ताकि जनता को इन समस्याओं से राहत मिले।
– महावीर सी भंडारी (जोधपुर जिला)
————
ग्रामीणों को चाहिए पक्का मकान
ग्रामीण इलाके में कच्चे मकान जर्जर स्थिति में है। सरकार ग्रामीणों के लिए पक्का मकान बनाए। साथ ही ग्रामीण इलाको में जनता की छोटी छोटी समस्याएं हैं, जैसे सडक़, पानी, बिजली, बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और अपराधिक तत्वों से मुक्ति।
– अजीत राज कोठारी (जोधपुर जिला)
———-
बेहतर कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा
पिछले कई सालों में कई बड़े अपराधिक मामले सामने आए हैं जिसे लेकर जनता में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है। मतदाताओऔं को प्रदेश में आने वाली सरकार से बेहतर कानून व्यवस्था बनाने और ईमानदारी के काम करने की उम्मीदें हैं।
– विनयचंद पावेचा (सोजत रोड, पाली जिला)
———-
जल संकट हो दूर
राज्य में वर्षों से पानी की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। स्वास्थ्य सेवा बदहाल है। नई सरकार से उम्मीद है कि इन समस्याओं का समाधान करेगी और जनता को राहत देगी।
– महीपाल चौरडिया, (जोधपुर जिला)
———–
उच्चशिक्षा की नहीं है कोई व्यवस्था
सरकारी स्तर पर तकनीकी और मेडिकल कालेज की स्थापना होनी चाहिए। प्रदेश के कई जिलों में शिक्षा व्यवस्था अच्छी है, लेकिन उच्च शिक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है। इस कारण मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने में बहुत परेशानी होती है।
– सुरेन्द्र बोहरा, (पाली जिला)
———-
नहीं रहती है बिजली
ग्रामीण इलाके में बिजली रहती ही नहीं है। आखिर कब तक जनता झलेगी। इसका स्थाई निदान होना चाहिए। सरकार बिजली को दुरूस्त करे।
– अशोक पूंगलिया (पाली जिला)
———
नई सरकार से है काफी उम्मीदें
ग्रामीण इलाकों में कई समस्याएं हैं, समस्याओं के समाधान के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए। आने वाली सरकार से काफी उम्मीदें हैं।
– महावीर कोठारी (जोधपुर)
———
पानी और बिजली की है विकट स्थिति
प्रदेश में पानी और बिजली की विकट स्थिति है। वर्षों से लोग इन समस्याओं को झेल रहें हैं। इस सरकार से काफी उम्मीदें हैं। सरकार प्राथमिकता के तौर पर इन समस्याओं का समाधान करे।
– अशोक कोठारी (पाली जिला)