चेन्नई

रजनीकांत की आरएम वीरप्पन से मुलाकात

सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आर. एम. वीराप्पन, जो एआईएडीएमके संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम.ज

2 min read
Rajinikanth meets RM Veerappan

चेन्नई।सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को एआईएडीएमके के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आर. एम. वीराप्पन, जो एआईएडीएमके संस्थापक और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन के काफी करीबी थे, से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार यहां वीरप्पन के आवास पर मुलाकात के दौरान रजनीकांत ने अपने राजनीति प्रवेश को लेकर उनसे आशीर्वाद लिया। साथ ही उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। रजनीकांत हमेशा से वीरप्पन को अपना शुभचिंतक मानते रहे हैं। वहीं वीरप्पन द्वारा निर्मित फिल्म बाशा ने रजनीकांत के फिल्मी कॅरियर को चमकाया भी था। इससे पहले बुधवार को रजनीकांत ने डीएमके प्रमुख एम. करुणानिधि से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।

ओपीएस फिर बने सदन के नेता

विधानसभा सत्र ८ से

उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम, जो राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री स्व. जे. जयललिता के दौरान राज्य विधानसभा के नेता थे को फिर से वह ओहदा मिल गया है। वी. के. शशिकला के विरोध से उनको मुख्यमंत्री पद गंवाना पड़ा था और पार्टी से बगावत करनी पड़ी थी। ईपीएस गुट से विलय के बाद अब वे ८ जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में फिर से सदन के नेता की भूमिका में नजर आएंगे। यहां जारी एक विज्ञप्ति में विधानसभा सचिव के. भूपति ने बताया कि ओपीएस को वरिष्ठ मंत्री के. ए. सेंगोट्टयन, जिन्हें पिछले साल सदन का नेता बनाया गया था, की जगह पर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति उस वक्त हुई है जब ८ जनवरी को इस साल का पहला विधानसभा सत्र होने वाला है। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के अभिभाषण से शुरू होने वाला यह सत्र आर. के. नगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक टीटीवी दिनकरण का पहला सत्र होगा।

सीएम और डिप्टी सीएम का होगा अपना अखबार व चैनल

जया टीवी और डॉ नमदु एमजीआर अखबार पर पार्टी से दरकिनार एआईएडीएमके महासचिव वी. के. शशिकला का नियंत्रण होने के कारण सत्तारूढ़ पार्टी ने खुद का न्यूज चैनल व दैनिक अखबार लांच करने का निर्णय किया है। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री एडपाडी के. पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाली एक टीम ने पहले ही इससेे जुड़े प्रारंभिक कार्यों को पूरा कर लिया है और जल्द ही इस बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार चैनल का नाम अम्मा चैनल और अखबार का नाम नमधु अम्मा रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पेशेवरों की एक टीम सारा काम काज देखेगी। जनता को आकर्षित करने वाली खबरों के अलावा सरकार द्वारा लागू की जा रही योजनाओं पर भी विस्तृत कवरेज दिया जाएगा। ईपीएस व ओपीएस के नेतृत्व में बुधवार को हुई पार्टी विधायकों की बैठक में सभी को टीवी और अखबार के बारे में जानकारी दी गई।

Published on:
05 Jan 2018 10:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर