20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा सारथी संत आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का हर्षोल्लास के साथ हुआ आगाज

राजपुरोहित समाज ने शोभायात्रा और भक्ति जागरण के साथ गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के 100वें जन्मोत्सव का जश्न मनाया |

less than 1 minute read
Google source verification
शिक्षा सारथी संत आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह  का हर्षोल्लास के साथ हुआ आगाज

शिक्षा सारथी संत आत्मानंदजी महाराज के जन्म शताब्दी समारोह का हर्षोल्लास के साथ हुआ आगाज

चेन्नई. राजपुरोहित समाज में शिक्षा एवं संस्कारों कि अलख जगाने वाले शिक्षा सारथी परम विभूषित संत श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज कि उनके शिष्य एवं चेन्नई में चातुर्मास कर रहे दंडी स्वामी देवानंदजी सरस्वती महाराज के पावन सानिध्यता उनके 100 वें जन्मोत्सव को महानगर के साहुकारपेट क्षेत्र के समुद्र मुदली स्ट्रीट खेतेश्वर भवन में हर्षोल्लास के साथ जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। जन्म शताब्दी समारोह को लेकर राजपुरोहित ट्रस्ट द्वारा सुबह गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पुजा अर्चना कर खेतेश्वर भवन से भव्य शोभायात्रा निकाली गई । इस कार्यक्रम में राजपुरोहित समाज के हजारों लोग शामिल हुए।

शोभायात्रा खेतेश्वर भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः खेतेश्वर भवन पहुंची। शोभायात्रा में गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज के जीवन चरित्र पर झांकियां सजाई गई थी। शोभायात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

रात में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर दंडी स्वामी देवानंदजी महाराज ने कहा कि गुरुदेव आत्मानंदजी महाराज ने राजपुरोहित समाज में शिक्षा और संस्कारों की अलख जगाने का काम किया। उन्होंने अपना पूरा जीवन शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित कर दिया।

कार्यक्रम को लेकर समाज बन्धुओं में विशेष जोश, उत्साह और उमंग नजर आई।