
टीवीके संस्थापक वेलमुरुगन पर रासुका लगाया
चेन्नई. कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़ करने वाले टीवीके पार्टी के संस्थापक टी. वेलमुरुगन पर पुलिस ने रासुका लगाया है। ज्ञातव्य है कि गत महीने टीवीके कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमबी की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा पर जमकर तोडफ़ोड़ की गई थी। पुलिस ने देश विरोधी विचार व्यक्त करने पर वेलमुरुगन पर १२४(ए), १५३, १५३(ए) और ५०५ (१)(बी) धाराए लगाई है। कडलूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को वेलमुरुगन को गिरफ्तार कर लिया था। उनको कोर्ट में पेश कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में पूझल सेंट्रल जेल भेजा है।
Published on:
31 May 2018 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
