31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवीके संस्थापक वेलमुरुगन पर रासुका लगाया

टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़ करने वाले टीवीके पार्टी के संस्थापक टी. वेलमुरुगन पर पुलिस ने रासुका लगाया

less than 1 minute read
Google source verification
RASUKA imposed on TVK party founder T. Velmurugan

टीवीके संस्थापक वेलमुरुगन पर रासुका लगाया

चेन्नई. कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़ करने वाले टीवीके पार्टी के संस्थापक टी. वेलमुरुगन पर पुलिस ने रासुका लगाया है। ज्ञातव्य है कि गत महीने टीवीके कार्यकर्ताओं द्वारा सीएमबी की मांग को लेकर किए गए प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा पर जमकर तोडफ़ोड़ की गई थी। पुलिस ने देश विरोधी विचार व्यक्त करने पर वेलमुरुगन पर १२४(ए), १५३, १५३(ए) और ५०५ (१)(बी) धाराए लगाई है। कडलूर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने शनिवार को वेलमुरुगन को गिरफ्तार कर लिया था। उनको कोर्ट में पेश कर 15 दिन की न्यायिक हिरासत में पूझल सेंट्रल जेल भेजा है।