24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

.. जब कैब चालक राजकुमार को होने लगा अपने ‘राजकुमार’ का एहसास, खाते में आ गए 9000 करोड

कैब चालक राजकुमार को कुछ पल के लिए अपने 'राजकुमार' होने का एहसास करा दिया

2 min read
Google source verification
.. जब कैब चालक राजकुमार को होने लगा अपने 'राजकुमार' का एहसास, खाते में आ गए 9000 करोड

.. जब कैब चालक राजकुमार को होने लगा अपने 'राजकुमार' का एहसास, खाते में आ गए 9000 करोड

चेन्नई.

तमिलनाडु के तुत्तुकुडी स्थित प्राइवेट बैंक से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। बैंक कब किसे गरीब और कब किसे अमीर बना दे कुछ नही पता। ऐसा ही एक मामला चेन्नई में देखने को मिला है, जहां पेशे से एक कैब चालक राजकुमार के बैंक अकाउंट में अचानक 9000 करोड़ रुपए आ गए और कैब चालक राजकुमार को कुछ पल के लिए अपने 'राजकुमार' होने का एहसास करा दिया लेकिन यह एहसास ज्यादा देर तक नहीं चल पाया और बैंक ने अपनी गलती सुधारी और उसके खाते से पैसे वापस ले लिए।

कई शून्य देखकर हैरान रह गया

जानकारी के मुताबिक, राजकुमार मूल रूप से पलनी जिले का रहने वाला है और कोडम्बाक्कम में अपने दोस्त के साथ किराए के कमरे में रहता है। वह कैब चलाता है। दरअसल, 9 सितम्बर को उसके खाते में अचानक 9000 करोड रुपए आ गए। एक साथ कई सारे शून्य देखकर वह कंप्यूज हो गया कि आखिर ये क्या हो रहा है। इतने सारे रुपए उसके खाते में आखिर कहां से आए जबकि उसे खाते में केवल 15 रुपए थे।

दोस्त के खाते में डाल दी रकम
राजकुमार को लगा कि उनके साथ यह किसी तरह की ठगी की कोशिश है। इसलिए उन्होंने 21000 रुपए अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करने की कोशिश की। ये ट्रांसफर भी हो गए। हालांकि, उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी। बैंक ने उनके खाते में गलती से भेजी गई इस रकम को काट लिया।

बैंक ने रकम लौटाने को कहा
हालांकि, थोड़ी देर बाद बैंक अधिकारियों ने राजकुमार से संपर्र्क किया और उन्हें बताया कि गलती से उनके खाते में पैसे ट्रांसफर हो गए। उसके बाद बैंक अधिकारियों ने 21 हजार रुपए लौटाने को कहा जा ेउसने अपने दोस्त को ट्रांसफर किए थे। लेकिन बाद में निजी बैंक ने कार का लोन चुकाने का निर्देश देते हुए 21 हजार रुपए माफ कर दिए।