22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड-19 के रोगियों को पानी, दवा एवं भोजन पैकेट डिलिवरी करेगा  रोबोट

COVID-19 के उपचार में मदद करेगा एयू-एमआईटी बीओटी रोबोट, मेडिकल स्टाफ को मिलेगी सुरक्षा, रोबोट की सेनेटाइजर यूनिट में 7 लीटर डिसइन्फेक्टेंट रखने की क्षमता है

less than 1 minute read
Google source verification
कोविड-19 के रोगियों को पानी, दवा एवं भोजन पैकेट डिलिवरी करेगा  रोबोट

कोविड-19 के रोगियों को पानी, दवा एवं भोजन पैकेट डिलिवरी करेगा  रोबोट

चेन्नई. देशभर में कोरोना के खिलाफ संघर्ष में कई चिकित्साकर्मियों की जानें जा चुकी हैं। तमिलनाडु में भी कुछ डॉक्टर कोविड-19 का शिकार हुए हैं। इन मेडिकल स्टाफ की हिफाजत करने के खातिर अण्णा यूनिवर्सिटी के एमआईटी कैम्पस की टीम ने 'एयू एमआईटी बीओटीÓ नाम से रोबोट विकसित किया है। एमआईटी कैम्पस के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग (डिजाइन), प्रोडक्शन इंजीनियरिंग (फ्रैबिकेशन) एवं इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रोनिक्स सर्किट डिजाइन) विभागों ने मिलकर डिजाइन तैयार की और इसका संयोजन किया।

इस रोबोट से रोगियों को पानी, दवा एवं भोजन पैकेट आटोमेटेड डिलिवरी के जरिए मुहैया कराई जाएगी। रोगी की स्थिति पर दूर से ही निगरानी रखी जा सकेगी। दूर से ही रोगी के वार्ड का सेनेटाइजेशन किया जा सकेगा। इस रोबोट को 500 मीटर की दूरी से आरसी कंट्रोलर से नियंत्रित किया जा सकता है। यह रोबोट 40 किलोग्राम वजन ढो सकता है। इसमें लगा वाईफाई कैमरा दूर से ही रोगी की स्थिति की जानकारी देता है। यह एक मिनट में 25 मीटर की दूरी को कवर करता है।

इस रोबोट की सेनेटाइजर यूनिट में 7 लीटर डिस्इन्फेक्टेंट रखने की क्षमता है। इस रोबोट के डिजाइन का विकास स्वदेशी तकनीक से किया गया। इससे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। अण्णा यूनिवर्सिटी के कुलपति एम. के. सुराप्पा एवं रजिस्ट्रार प्रो. एल. करुणामूर्ति की ओर से प्रोजेक्ट टीम ने यह रोबोट ओमंदूरार गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं हास्पिटल के डीन डा. आर. नारायण बाबू को सौंपा।