
आरपीएफ ने जब्त किया 500 किलो गुटखा
चेन्नई. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) एगमोर ने दिल्ली से आए एक पार्सल को जब्त किया जिसमें ५०० किलो गुटखा भरा हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह पार्सल दो दिन पहले तिरुकुरल एक्सप्रेस से यहां आया था। आरपीएफ ने जब इस पार्सल का निरीक्षण किया तो उसमें से अलग तरह की गंध आ रही थी। एगमोर के आरपीएफ इंसपेक्टर वी. मोहन का कहना है कि जिस व्यक्ति को यह पार्सल भेजा गया है, उसका पता लगा रहे हैं।
यह पार्सल दिल्ली से किसी गुफरान अहमद नामक व्यक्ति ने भेजा है। इसे माउथफ्रेशनर के नाम पर भेजा गया। इस पूरे माल की कीमत ४ लाख रुपए है। चेन्नई में इसे मोहन नाम के व्यक्ति को देना था। यह भी रहस्य की बात है कि दो दिनों तक इस पार्सल को कोई लेने क्यों नहीं आया। इसे आठ बंडलों में बांध कर भेजा गया है।
Published on:
13 Jan 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
