20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर-कोयम्बत्तूर एक्सप्रेस ट्रेन में मिला 2.25 करोड का सोना, 8 लाख नगद, आरपीएफ ने दो को पकड़ा

- चौंक गई पुलिस जब यात्री के बैग से मिले सोने के गहने व नगदी

2 min read
Google source verification
RPF Seized gold and cash in Chennai Central station

RPF Seized gold and cash in Chennai Central station

चेन्नई.

डा. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आरपीएफ की टीम ने दो यात्रियों के पास से करीब 5 किलो के सोने के गहने और करीब 8 लाख कैश बरामद किए हैं। आरपीएफ ने जब्त कर दोनों यात्रियों से कैश और सोने के गहनों को लेकर पूछताछ कर रही है। दरअसल, दक्षिण रेलवे के आरपीएफ के प्रधान मुख्य आयुक्त के निर्देश पर रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियाना चलाया जा रहा है।

बाहर से आने और जाने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को आरपीएफ के क्राइम इंटेलीजेंस ब्रांच (सीआईबी) के अधिकारियों ने टे्रन संख्या 12970 जयपुर से कोयम्बत्तूर सुपरफास्ट ट्रेन के कोच एस08 में तलाशी ली और संदेह होने पर दो यात्रियों को सामान के साथ नीचे उतारा। सीआईबी के अधिकारियों ने दोनों सामान की तलाशी ली तो दोनों के बैग से 4931.19 ग्राम सोने के गहने मिले जिसकी अनुमानित कीमत 2,25,89, 781 रुपए है। वहीं इनके सामान से 7,84,800 कैश बरामद हुआ जिसे जब्त कर लिया गया है।

आरपीएफ की पूछताछ में सामने आया कि नकदी के साथ पकड़े गए दोनों यात्री तमिलनाडु के रहने वाले है। एक यात्री का नाम इश्वरन केएस (48) है और वह कोयम्बत्तूर का रहने वाला है जबकि दूसरा तेनी जिला निवासी जी. रामानाथन (25) है। चूंकि यात्री उक्त रकम के कोई भी दस्तावेज नहीं दे सके इसलिए राज्य जीएसटी विभाग को सूचित किया गया है।

आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए आरपीएफ ने दोनों यात्रियों से जब्त किए सोने के गहने और नगदी राज्य जीएसटी विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया है। आरोपियों को दबोचने में सीआईबी इंस्पेक्टर मधुसूदन रेड्डी, एसआई अय्यपन, हैड कांस्टेबल जंबूलिंगम, कांस्टेबल एम. संदीप और सी. रंजित की मुख्य भूमिका थी।

टैक्स बचाने का खेल, हवाला के जरिए नकद लेन-देन
पिछले कुछ सालों में हवाला कारोबार में तेजी आई है। कोरोना के बाद इसमें और उछाल आया है। सूत्रों की मानें तो तीन प्रतिशत वाले इस गोरखधंधे में सात प्रतिशत तक मुनाफा हो रहा है। यही कारण है कि हवाला कारोबारी रकम पहुंचाने के लिए अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं।