21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान के खाते में आए तीन लाख

चौंका किसान

less than 1 minute read
Google source verification
Farmers

Farmers

राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ), जिसने धान की खरीद के लिए एक किसान के खाते में गलत तरीके से 3 लाख रुपए जमा कर दिए थे, उसे अभी तक वापस नहीं लिया गया है।
रानीपेट जिले के कलावई तालुक में कुपीडिथक्कम के किसान संपत ने एनसीसीएफ द्वारा संचालित स्थानीय डीपीसी में 40 किलो वजन के कुल 97 बोरे धान उतारे। जबकि 27 सितंबर को 65 बोरे उतारे गए और 40 किलो के 32 बोरे अगले दिन उसी डीपीसी में उतारे गए।
किसान ने कहा, मुझे पहली किस्त के लिए 54,990 रुपए और दूसरे लोड के लिए लगभग 27,000 रुपए की पहली किस्त मिली। लेकिन जब मेरे खाते में और 3 लाख रुपए आए तो मैं चौंक गया।
एनसीसीएफ अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा कि यह गलती से उनके खाते में जमा हो गया था और उन्हें इसे वापस करने के लिए कहा। हालांकि, किसान ने कहा कि वह ऐसा तब करेगा जब एनसीसीएफ के लेटरहेड पर लिखित में अनुरोध किया जाएगा।