16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान मूल के आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार मीणा डीआईजी अपराध शाखा सीआईडी चेन्नई

राजस्थान मूल के आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार मीणा डीआईजी अपराध शाखा सीआईडी चेन्नई

2 min read
Google source verification
RUPESH KUMAR MEENA , DIG, CB,CID, CHENNAI

RUPESH KUMAR MEENA , DIG, CB,CID, CHENNAI

चेन्नई. राजस्थान मूल के आईपीएस अधिकारी रूपेश कुमार मीणा को डीआईजी क्राइम ब्रांच सीआईडी चेन्नई के पद पर लगाया गया है। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।
आईपीएस अधिकारी सुमित सरण को आईजी रेलवे, एनके सांतामरै को तिरुनेलवेली पुलिस आयुक्त, एस. मुरुगन को आईजी स्पेशन टास्क फोर्स, आर. तमिलचन्द्रन को आईजी प्रशासन, नजमल होडा को सेलम पुलिस आयुक्त, वी. वनिता को तिरुपुर पुलिस आयुक्त, संतोश कुमार को आईजी नार्थ जोन, पीसी तेनमोई को अतिरिक्त आयुक्त चेन्नई सीसीबी, जी. कार्तिकेयन को तमिलनाडु यूनिफार्मड सर्विसेज बोर्ड का सदस्य सचिव, जोशी निर्मल कुमार को आईजी सीबी सीआईडी चेन्नई, अमित कुमार सिंह, अशिवन कोटनीस, वी. बालकृष्णन, प्रदीप कुमार, आर. सुधाकर को डीआईजी से आईजी बनाया गया है। संजय कुमार को आईजी आधुनिकीकरण बनाया गया है।
इसी तरह एजी बाबू को डीआईजी वेलूर रेंज, प्रवीण कुमार कोो डीआईजी तिरुनेलवेली रेंज, के. एजिलिरसन को डीआईजी आर्म्ड पुलिस, सी. मगेश्वरी को डीआईजी सेलम रेंज, ए. राधिका को डीआईजी तिरुचि रेंज, बी. विजयकुमारी को डीआईजी दिंडिगुल रेंज, एन. कामिनी को डीआईजी मदुरै रेंज, जेड अन्नी विजय को डीआईजी प्रशासन, सत्यप्रिया को डीआईजी कांचीपुरम रेंज, एस. मलिका को डीआईजी तकनीकी सेवाएं, बी. सोमेन्दस्वरी को संयुक्त आयुक्त मुख्यालय चेन्नई के पद पर लगाया गया है। इसके साथ ही ए. सरवणन, जेवियर धनराज, परवेश कुमार, अनिल कुमार गिरि, एस. प्रभाकरण, ए. कयलविजि एवं आर. चिन्नास्वामी को डीआईजी पद पर पदोन्नति दी गई है।
इसके साथ ही आईपीएस अधिकारी एस. राजेन्द्रन को संयुक्त आयुक्त (ईस्ट) चेन्नई, केएस नरेन्द्रन नायर को संयुक्त आयुक्त दक्षिण चेन्नई, ललिता लक्ष्मी को संयुक्त आयुक्त यातायात उत्तर चेन्नई, दिशा मित्तल को उपायुक्त मैलापुर चेन्नई, आर. शिव प्रसाद को उपायुक्त वाशरमेनपेट बनाया गया है। आर. कार्तिकेयन, ए. प्रदीप, को सहायक पुलिस अधीक्षक से पुलिस अधीक्षक के पद पर पदोन्नति देकर क्रमश किलपाक उपायुक्त एवं यातायात उत्तर चेन्नई का उपायुक्त बनाया गया है। एन. कुमार को यातायात दक्षिण चेन्नई का उपायुक्त, ई. सुन्दरवतनम को माधवरम उपायुक्त, दीपा गनिगर को अन्नानगर उपायुक्त, जी. रामार को आधुनिक नियंत्रण कक्षचेन्नई का उपायुक्त, एल. बालाजी सरवणन को मुख्यालय चेन्नई का उपायुक्त, पी. महेन्द्रन को उपायुक्त , प्रशासन चेन्नई बनाया गया है।