20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सास-बहू की 30 जोडिय़ों समेत करीब २०० महिलाएं सम्मेलन में हुई शामिल

सास-बहू कैसे बढाएं आपसी विश्वास

2 min read
Google source verification
Saas-Bahu Conference held

सास-बहू की 30 जोडिय़ों समेत करीब २०० महिलाएं सम्मेलन में हुई शामिल

चेन्नई. तेरापंथ महिला मंडल (तेमम) चेन्नई के तत्वावधान में हाल ही सास-बहू सम्मेलन आयोजित किया जिसमें बतौर अतिथि अभातेममं की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमुद कछारा एवं उपाध्यक्ष पुष्पा बैद एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऊषा बोहरा, लता जैन, शशि नाहर ने हिस्सा लिया। स्वागत भाषण तेमम अध्यक्षा कमला गेलडा ने दिया। कुमुद कछारा ने बताया कि संस्था और संगठन को कैसे मिलजुल कर मजबूत बना सकते हैं और सास-बहू का रिश्ता कैसे मजबूत हो सके, कैसे दोनों में समन्वय बना रहे और एक स्वस्थ परिवार का कैसे निर्माण हो। परिवार में एक आदमी से नहीं जब सबके साथ से हर कार्य सफल होगा। सम्मेलन में सास-बहू की 30 जोडिय़ों समेत करीब २०० महिलाएं शामिल हुई।

सास-बहु की आदर्श जोडियों में प्रथम अनिता चोपड़ा और पूजा चोपड़ा एवं द्वितीय पिस्ताबाई-अंजू आच्छा एवं तृतीय स्थान विजय लक्ष्मी-बबीता चोपड़ा ने प्राप्त किया। वंदना खटेड़, अल्का खटेड़ व हेमलता नाहर के नेतृत्व में मनोरंजन और आध्यात्मिक गेम्स का आयोजन हुआ। इस मौके पर राजश्री डागा ने आध्यात्मिक स्तर पर कुछ सीखें-सिखाएं कार्यक्रम के तहत मार्गवर्ती सेवा व गोचरी-पानी में कैसे जागरूकता रखें तथा गोचरी के सन्दर्भ में सूक्ष्म जानकारी एवं चतुर्मास के बाद रास्ते की सेवा में कैसे रहें इस बारे में प्रशिक्षण दिया। समणी प्रभा ने बताया कि आज परिवार को एकरूप बनाये रखने में नारी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। संचालन शान्ति दुधोडिया ने किया।

शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम की शुरुआत

चेन्नई. डी.जी. वैष्णव कॉलेज के आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में तीन वर्ष से कम अनुभव वाले सभी विभाग के शिक्षकों के लिए सात दिवसीय शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यक्रम का कॉलेज सभागार में उद्घाटन हुआ। बातचीत के दौरान आईक्यूएसी सेल के प्राचार्य डॉ. आर. गणेशन ने बताया कि एक शिक्षक सदैव सीखने की प्रक्रिया से गुजरता है और अपने विद्यार्थियों के लिए रोल मॉडल बनने की कोशिश करता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एन. गोधान्तरम ने कहा कि शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यक्रम से कॉलेज के वातावरण को एक नई दिशा मिलेगी। यू.जी.सी. हमेशा ऐसे कार्यक्रमों की अपेक्षा रखती है। विशिष्ट अतिथि डॉ. एम. सेल्वम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के कार्य महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सात दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में कुल ८३ शिक्षक भाग लेंगे। जिसमें विभिन्न सत्रों में कानून, कॉमर्स, साइकोलॉजी, साइंस तथा इंजीनियरिंग विषयों से जानकार सत्रों की अध्यक्षता करेंगे। कॉलेज के सचिव अशोक कुमार मूंदड़ा ने आईक्यूएसी सेल के सभी सदस्यों को बधाई दी।