31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका रीडर्स फेस्ट: उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर महिलाए कितनी सुरक्षितं?

- 7 वर्षों में 4 महिलाओं की हत्याएं

2 min read
Google source verification
पत्रिका रीडर्स फेस्ट: उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर महिलाए कितनी सुरक्षितं?

पत्रिका रीडर्स फेस्ट: उपनगरीय रेलवे स्टेशन पर महिलाए कितनी सुरक्षितं?

चेन्नई.

पिछले 7 वर्षों में चेन्नई के उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर 4 महिलाओं की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, जिसमें एक हालिया घटना भी शामिल है। रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम की हालत यह है कि केवल जुलाई महीने में रेलवे स्टेशन पर दो महिलाओं की मौत हो गई जिनमें एक मामले में गिरोह ने महिला की हत्या कर दी तो दूसरे मामले में मोबाइल स्नैचिंग में एक महिला की बेवजह जान चली गई। भीडभाड़ वाले जगह पर महिलाओं पर हमले महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने शुरू हो गए।

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती अपराधिक घटनाओं से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। पिछले सप्ताह उपनगरीय ट्रेनों में नाश्ता और फल बेचने वाली महिला राजेश्वरी की सईदापेट रेलवे स्टेशन पर अज्ञात हमलावर ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

यहां उन भयानक घटनाएं प्रस्तुत किया गया है जहां पिछले सात वर्षों में चेन्नई के रेलवे स्टेशनों पर महिलाओं की हत्या कर दी गई थी।

जून 2016:-
नुंगमबाक्कम रेलवे स्टेशन पर इंफोसिस की सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्वाति (24) की दिनदहाड़े कई लोगों के सामने दरांती से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में तिरुनेलवेली के रामकुमार को पकड़ा था उसने कथित तौर पर जेल में अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली।

सितम्बर 2021:-
ताम्बरम रेलवे स्टेशन पर निजी कॉलेज छात्रा स्वेता (20) की सनकी युवक ने चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी रामचंद्रन (27) ने अपना गला काटकर खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया। बाद में रामचंद्रन को सशर्त जमानत पर रिहा किया गया था। उसने दो साल बाद आत्महत्या कर ली।

अक्टूबर 2022:-
सेंट थॉमस माउंट रेलवे स्टेशन पर सनकी युवक ने 20 वर्षीया कॉलेज छात्रा को रेलवे ट्रैक पर धकेल दिया जिससे ट्रेन के पहिए के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर उसने चलती टे्रन के आगे धक्का दे दिया। आरोपी जमानत पर बाहर आ गया। मामला विचाराधीन है।

जुलाई, 2023:-
इंदिरा नगर रेलवे स्टेशन पर एमआरटीएस ट्रेन में सवार 22 साल की एस प्रीति की टे्रन से गिरकर मौत हो गई। वह ट्रेन के फुटबोर्ड पर खड़ी होकर मोबाइल पर बातें कर रही थीं। तभी दो बदमाशों ने फोन छीनने की कोशिश की। प्रीति ने विरोध किया और तभी उनका पैर फिसला और वह ट्रेन से नीचे गिर गई।

Story Loader