चेन्नई।जैन विश्वभारती की इकाई महाप्रज्ञ इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर के नवनिर्मित विद्यालय भवन का उद्घाटन समारोह हाल ही मुनि मोहजीत कुमार के सान्निध्य में आयोजित हुआ। तेरापंथ सभा जयपुर के अध्यक्ष दौलतजी डागा की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय भवन के प्रथम तल के निर्माता जयपुर प्रवासी (लाडनूं निवासी) कमलसिंह बैद एवं विशिष्ट अतिथि केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आयकर विभाग के प्रधान आयकर महानिदेशक के.सी. जैन थे। साथ ही जैन विश्व भारती के अध्यक्ष धरमचंद लूंकड़, मुख्य न्याशी प्यारेलाल पीतलिया समेत संस्था के अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी, जयपुर की विभिन्न संघीय व सामाजिक संस्थाओं के उच्च पदाधिकारी और विद्यालय के सहयोगी उपस्थित थे। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के संयुक्त संयोजक गौरव जैन और पन्नालाल पुगलिया का सहयोग सराहनीय रहा।