20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सडक़ हादसा: लॉरी ने सडक़ पर खड़ी वैन को पीछे से मारी टक्कर, सात महिलाओं की मौत

- बेंगलुरु-चेन्नई एनएच पर हुई दुर्घटना - हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं

2 min read
Google source verification
दर्दनाक सडक़ हादसा: लॉरी ने सडक़ पर खड़ी वैन को पीछे से मारी टक्कर, सात महिलाओं की मौत

दर्दनाक सडक़ हादसा: लॉरी ने सडक़ पर खड़ी वैन को पीछे से मारी टक्कर, सात महिलाओं की मौत

तिरुपत्तूर.

तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में सोमवार तडके एक लॉरी ने सडक़ पर खड़ी एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी, जिसके बाद वैन कम से कम सात महिलाओं को कुचलने के बाद पलट गई। हादसे में सातों महिलाओं की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ये महिलाएं कर्नाटक से लौट रही थीं। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त ये महिलाएं सडक़ किनारे बैठी थीं। हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें वानियमपाडी, नटरामपल्ली और तिरुपत्तूर सरकारी अस्पतालों में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्हें आगे के इलाज के लिए वेलूर और कृष्णागिरी सरकारी अस्पतालों में रेफर दिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, घायल हुए लोग वेलूर जिले में आंबूर के निकट ओनांगुट्टई गांव के 45 लोगों के समूह का हिस्सा थे, जो आठ सितम्बर को कर्नाटक के धर्मशाला की यात्रा पर गया था। पीडि़त दो वैन में घर लौट रहे थे, तभी सोमवार तडक़े बेंगलुरु-चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नटरामपल्ली के पास चंडियूर में एक वैन का टायर फट गया, जिससे यात्री बीच मार्ग में फंस गए। उन्होंने कहा, "पर्यटकों को उतरने के लिए कहने के बाद वैन चालक मरम्मत कार्य में जुट गया था। तभी अचानक बेंगलुरु से आ रही एक तेज रफ्तार लॉरी ने वैन को पीछे से टक्कर मार दी और टक्कर के कारण वैन सात महिलाओं को कुचलते हुए पलट गई।

सडक़ हादसे में मरने वाली महिलाएं
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को बरामद कर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए तिरुपत्तूर और वानियमबाडी सरकारी अस्पतालों में भेज दी। नटरामपल्ली पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे में मरने वाली महिलाओं के नाम मीरा, देइवानई, चेतम्मल, देवकी, सावित्री और कलावती हैं। केवल एक शव की पहचान नहीं हो पाने के कारण पुलिस जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री ने मुआवजे की घोषणा की
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हुए प्रत्येक प्रभावित परिवार को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने एक बयान में कहा कि घायलों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 50-50 हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा।