25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शंकरलाल कुमावत को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का संयुक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) तथा हरसहाय मीणा को योजना एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया

आइएएस अधिकारियों के तबादले Shankar Lal Kumavat, Joint Commissioner (Health), Greater Chennai Corporation Har Sahay Meena, Special Secretary to Government, Planning and Development Department  

2 min read
Google source verification
 Shankar Lal Kumavat, Joint Commissioner (Health), Greater Chennai Corporation

Shankar Lal Kumavat, Joint Commissioner (Health), Greater Chennai Corporation

राजस्थान मूल के आइएएस अधिकारी शंकरलाल कुमावत को ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का संयुक्त आयुक्त (स्वास्थ्य) तथा आइएएस अधिकारी हरसहाय मीणा को योजना एवं विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। शंकरलाल कुमावत 2019 बैच के आइएएस अधिकारी है। वे अब तक रामनाथपुरम जिला कलक्टर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले कुमावत वाणिज्य कर विभाग में संयुक्त आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन का संयुक्त आयुक्त (शिक्षा) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वे कन्याकुमारी के उप कलक्टर व तिरुनेलवेली के सहायक कलक्टर (प्रशिक्षण) भी रहे। पांच वर्ष तक राजस्थान में प्रतिनियुक्ति पर रहे। राजस्थान मूल के आइएएस अधिकारी हरसहाय मीणा इससे पहले अभिलेखागार और ऐतिहासिक अनुसंधान के आयुक्त पद पर कार्यरत थे।
राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आइएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। आदेशानुसार आइएएस अधिकारी फणिन्द्र रेड्डी को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह), एस.के.प्रभाकर को राजस्व प्रशासन आयुक्त, मोहम्मद नसीमुद्दीन को श्रम कल्याण एवं कौशल विकास विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, डॉ. राधाकृष्णन को को-ऑपरेटिव, खाद्य एवं उपभोक्ता निवारण विभाग का प्रधान सचिव, प्रदीप यादव को हाइवे एवं छोटे बंदरगाह विभाग का प्रधान सचिव, धीरज कुमार को वाणिज्य कर आयुक्त, डॉ. पी. सेंथिल कुमार को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का प्रधान सचिव, डॉ. आनन्द कुमार को दिव्यांग कल्याण विभाग का सचिव, डॉ़. डेरेज अहमद को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग का आयुक्त, जे. जयकंठन को जियोलॉली एवं माइनिंग विभाग का आयुक्त, एल. निर्मलराज को परिवहन आयुक्त तथा जसिन्ता लजरुस को नॉन रेजिडेन्ट तमिल कल्याण एवं पुनर्वास विभाग का आयुक्त बनाया गया है।
इसके अलावा एस. गोपाल सुन्दरराज को वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त, एम.एस. संगीता को वाणिज्य कर विभाग (प्रशासन) संयुक्त आयुक्त, एस. शिवरासु को वाणिज्य कर कोयम्बत्तुर का संयुक्त आयुक्त, एम. मतिवणन को प्रोहिबिशन एवं एक्साइज आयुक्त, मरियम पल्लवी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त सचिव, विजेन्द्र पांडियन को ट्रेजरीज एवं अकाउन्ट्स का आयुक्त, आर. लालवेना को खाद्य सुरक्षा आयुक्त, डॉ. जे.यू.चन्द्रकला को इन्टरप्रेन्यरशिप डवलपमेन्ट इनोवेशन संस्थान की निदेशक, ए. जॉन लुइस को राजस्व प्रशासन संयुक्त आयुक्त, एस.ए. रमन को डिसास्टर मैनेजमेन्ट निदेशक, के. विवेकानन्दन को तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग का सचिव, जे. विजय रानी को सेरिकल्चर विभाग सेलम का निदेशक, जी. प्रकाश को आर्चिवज एवं हिस्टोरिकल विभाग का आयुक्त, डॉ. पिंकी जोवेल को इकोनोमिक एवं स्टेटिस्टिक्स आयुक्त तथा एम. करुणाकरण को ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

प्रवीण पी. नायर ई-गवर्नेन्स निदेशक
टी.एन.वेंकटेश को परिवहन विभाग का विशेष सचिव, आर. सीता लक्ष्मी को समाज कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण विभाग की संयुक्त सचिव, प्रवीण पी. नायर को ई-गवर्नेन्स निदेशक, डी. मणिकंडन को स्कूल शिक्षा विभाग संयुक्त सचिव, डॉ़. नरनावारे मनीष शांकारावो को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग का अतिरिक्त निदेशक, एम. प्रदीप कुमार को तिरुचि कलक्टर, के. शांति को धर्मपुरी कलक्टर, जोन टोम वर्गीस को रामनाथपुरम कलक्टर, पी. आकाश को तेनकासी कलक्टर, डॉ. एम. साईकुमार को तमिलनाडु न्युजप्रिन्ट लिमिटेड का अतिरिक्त मुख्य सचिव, आर. किरलोस कुमार को चेन्नई मेट्रोपॉलिटन एवं सीवरेज बोर्ड का प्रबंध निदेशक, एस. दिव्यदर्शिनी को तमिलनाडु कॉर्पोरेशन फॉर डवलपमेन्ट ऑफ वूमन का प्रबंध निदेशक, शिल्पा प्रभाकर सतीश को नेशनल हैल्थ मिशन का निदेशक, जयश्री मुरलीधरन को टिडको का प्रबंध निदेशक, ई. सुन्दरवेली को सिपकॉट का प्रबंध निदेशक, टी. आनन्द को सिडको का प्रबंध निदेशक एवं आर. गजलक्ष्मी को तमिलनाडु टेक्स्टबुक एंड एजुकेशनल सर्विसेज कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। के.एस. कंडासामी को तमिलनाडु आदि द्रविडर हाउसिंग डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन का प्रबंध निदेशक, एस. नटराजन को तमिलनाडु मैरिटाइम बोर्ड का वाइस चेयरमैन, एस. विजयराज कुमार को पॉवर फाइनेंस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट कॉर्पोरेशन का सीएमडी, के. करपागम को तमिलनाडु सिविल सप्लाइज कॉर्पोरेशन का संयुक्त प्रबंध निदेशक तथा एम.ए. सिद्दिकी को चेन्नई मेट्रो रेल लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।