इस क्षेत्र में राज्य में एक नए युग की शुरुआत
चेन्नई.
सिम्स हास्पिटल ने थ्रीडी प्रिंटेड (टेक्नालाजी) ज्वाइंट्स का उपयोग कर टोटल जॉ ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की है। यह इस क्षेत्र में राज्य में एक नए युग की शुरुआत है। इस रेयर सर्जरी में रेडीमेड जॉ ज्वाइंट्स का उपयोग तीन अलग अलग रोगियों के लिए किया गया है। इस सर्जरी में कस्टम मेड ज्वाइंट्स का उपयोग नया है। हास्पिटल के डा.के.श्रीधर ने कहा कि इस यूनिक प्रक्रिया के बाद सभी रोगी की माउथ ओपनिंग अच्छी है। उन्होंने कहा कि इस रोग को एंकीलोसिस कहते हैं। इसमें पहली बार इस तरह की नई तकनीक का प्रयोग किया गया। सिम्स हास्पिटल के वाइस प्रेसिडेंट डा.राजू शिवसामी ने कहा कि हम चिकित्सा क्षेत्र में लगातार प्रौद्योगिकी एडवांसमेंट, नवाचार पर ध्यान दे रहे हैं ताकि रोगी का बेहतर इलाज हो सके। एसआरएम समूह के चेयरमैन रवि पचमुतु ने इस सफलता के लिए डा.श्रीधर एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया। इस सर्जरी में कस्टम मेड ज्वाइंट्स का उपयोग नया है।