20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder in Chennai: बाइस साल बाद बेटे ने लिया पिता की हत्या का बदला

रेडहिल्स में 59 साल के व्यक्ति की हघटना वाली रात सोमवार को कंपनी से नॉर्थ पेरुम्बाक्कम प्रधान मार्ग होते हुए घर लौट रहे थे। उस वक्त दो बाइक में सवार होकर चार आए जनों ने चेझियन को रोका। वह कुछ समझ पाते इससे पहले चाकुओं से हमला शुरू कर दिया गया। कुछ क्षण बाद वह जमीन पर ढेर हो गए।त्या

less than 1 minute read
Google source verification
Murder in Chennai: बाइस साल बाद बेटे ने लिया पिता की हत्या का बदला

Murder in Chennai: बाइस साल बाद बेटे ने लिया पिता की हत्या का बदला

चेन्नई.

रेडहिल्स के पास बेटे ने बाइस साल बाद पिता की हत्या का बदला लिया। उसने नॉर्थ पेरुम्बाक्कम प्रधान मार्ग पर अपने तीन साथियों के साथ हत्या को अंजाम दिया। सूत्रों ने बताया कि चेन्नई एरुकंचेरी नेहरू नगर निवासी चेझियन (59) नॉर्थ पेरुम्बाक्कम की निजी कंपनी में चौकीदार थे। वह घटना वाली रात सोमवार को कंपनी से नॉर्थ पेरुम्बाक्कम प्रधान मार्ग होते हुए घर लौट रहे थे। उस वक्त दो बाइक में सवार होकर चार आए जनों ने चेझियन को रोका। वह कुछ समझ पाते इससे पहले चाकुओं से हमला शुरू कर दिया गया। कुछ क्षण बाद वह जमीन पर ढेर हो गए। चेझियन को खून से सना छोड़कर चारों भाग गए।

वहां से गुजर रहे लोगों ने चेझियन को सड़क पर पड़े देखा और पुलिस को खबर की। सूचना पर रेडहिल्स मौके पर गई और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए स्टेनली अस्पताल भेजा। प्रारंभिक सूचना जुटाने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया।

पूर्व रंजिश रही हत्या की वजह
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि 2001 में एरुकंचेरी के प्रभाकरण की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चेझियन को गिरफ्तार किया था। सजा काटने के बाद तीन साल पहले चेझियन रिहा हुआ। फिर वह चौकीदारी करने लगा। प्रभाकरण के बेटे सतीश को इसकी खबर लगी। उसने पिता की हत्या का बदला लेने की ठानी। सतीश ने साथियों के साथ मिलकर चेझियन को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी सतीश ने अपने तीन साथियों के साथ मंगलवार को रेडहिल्स थाने में सरेंडर कर दिया। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।