चेन्नई. चेन्नई महानगर के साहुकारपेट स्थित माहेश्वरी भवन में पी. वी. श्रीनिवास स्वामी बैरागीमठ- बालाजी मंदिर के सानिध्य में श्रीनिवास कल्याण महोत्सव बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपिस्थति के बीच हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान श्रीविष्णु की सवारी जालाराम भवन से शुरू हुई। पालकी पर निकली इस सवारी में भगवान की उत्सव मूर्ति बिराजी थी और श्रद्धालुओं इसे उठाकर जयघोष करते चल रहे थे। इस सवारी के साथ बड़ी संख्या में भक्तगण भी थे। बारात एकाम्बरेश्वर अग्रहाराम स्ट्रीट से मिंट स्ट्रीट होते हुए माहेश्वरी भवन पहुंची। इसके पश्चात भगवान की श्रीदेवी-भूदेवी को रिझाने की कलाओं का आयोजन हुआ। इसके बाद नाचते-झूमते भगवान विष्णु के श्रीदेवी और भूदेवी को वरमाला पहनाने का अनुष्ठान हुआ। आगे की रस्म अग्नि को साक्ष्य मानकर फेरे लेने की रही। शेष परिपाटी के बाद विवाह समारोह सम्पन्न हुआ।