चेन्नई

CM स्टालिन ने मणिपुरी खिलाडिय़ों को तमिलनाडु में प्रशिक्षण के लिए किया आमंत्रित

एशियाई खेलों और खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के लिए मणिपुर की स्थिति अनुकूल नहीं है।

less than 1 minute read
Jul 23, 2023
CM स्टालिन ने मणिपुरी खिलाडिय़ों को तमिलनाडु में प्रशिक्षण के लिए किया आमंत्रित

चेन्नई.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे और राज्य के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन को मणिपुर के खिलाडिय़ों के लिए राज्य में प्रशिक्षण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। रविवार को एक बयान में स्टालिन ने कहा कि एशियाई खेलों और खेलो इंडिया में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों के प्रशिक्षण के लिए मणिपुर की स्थिति अनुकूल नहीं है।

स्टालिन ने बयान में कहा, 'यथुम ऊरे, यावरुम केलिर' (हर जगह मेरी है, सभी लोग मेरे रिश्तेदार हैं) और उन्होंने कहा कि मणिपुर के खिलाडिय़ों को तमिलनाडु में प्रशिक्षण प्रदान किए जाने पर उनके बयान का आधार यही है। तमिलनाडु खेलो इंडिया गेम्स 2024 संस्करण की मेजबानी करेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मणिपुर ने एमसी मैरी कॉम, मीराभाई चानू, कुंजुरानी देवी, खुमुकचम संजीता चानू, तिंगोनलेइमा चानू सहित कई प्रसिद्ध खिलाड़ी दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु सरकार मणिपुर की स्थिति को गहरी चिंता और पीड़ा के साथ देख रही है।

Published on:
23 Jul 2023 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर