चेन्नई.
अरुम्बाक्कम बस स्टैंड पर छात्रों के दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई तो छुरे भी चले। एक छात्र घायल हो गया है जिसका उपचार हो रहा है। पुलिस ने इस सिलसिले में 17 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
घटना के अनुसार एमटीसी की बस संख्या-15 बुधवार दोपहर वल्ललार नगर से तिरुवेकाडु के लिए रवाना हुई। जब बस अरुम्बाक्कम एनएसके नगर बस स्टॉप पर पहुंची तो बस स्टॉप पर खड़े उसी कॉलेज के कुछ छात्रों ने बस में सवार छात्रों पर पथराव कर दिया। तुरंत बस से उतरे छात्रों ने जवाब में हमला बोल दिया और वहां हंगामा मच गया। छात्रों ने बारी-बारी से एक-दूसरे पर चाकुओं, बोतलों और फर्श पर पड़े पत्थरों से हमला किया। बीच सड़क पर जब खूनी संघर्ष छिड़ा तो यात्री और राहगीर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।
सड़क पर बिखरी चप्पलें और बोतलें
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। छात्रों ने मौके पर पुलिस को आते देखा और हथियारों के साथ एक बस और एक ऑटो में सवार हो गए और भाग निकले। इस झड़प में पचैयप्पन कॉलेज का एक छात्र घायल हो गया। बाद में पुलिस ने सड़क पर बिखरी चप्पलें और शराब की बोतलें जब्त कीं और घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पता चला है कि पूर्व रंजिश की वजह से छात्र आपस में भिड़ गए। पुलिस ने 17 छात्रों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पचैयप्पन कॉलेज के छात्र पहले भी कई बार आपस में भिड़ चुके हैं।