21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने कमरे में उगाया गांजा, पांच गिरफ्तार

College Student

less than 1 minute read
Google source verification
College Student

कोयम्बत्तूर. कुनियामुत्तूर पुलिस ने पांच कॉलेज छात्रों को उनके किराए के आवास में कथित तौर पर गांजा की खेती करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार छात्रों की पहचान विष्णु, अनिरुद्ध, धनुष, अभिनव कृष्ण और कलैवानन के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि पांच छात्रों में से चार केरल के हैं, जबकि कलैवानन स्थानीय निवासी है। गिरफ्तारी के बाद सभी पांचों को कोयम्बत्तूर सेंट्रल जेल में रखा गया है। कोयम्बत्तूर पुलिस ने इलाके में नशीली दवाओं की बिक्री और प्रचलन के बारे में गोपनीय सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुनियामुत्तूर इलाके में छात्रों के किराए के कमरे पर अचानक छापा मारा। छापेमारी के दौरान उन्हें कमरे के अंदर 24 भांग के पौधे उगाए जा रहे मिले। पौधों को तुरंत जब्त कर लिया गया और आगे की जांच के लिए छात्रों को हिरासत में ले लिया गया। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि छात्र व्यक्तिगत उपयोग और संभावित वितरण के लिए पौधे उगाने में शामिल थे, हालांकि सटीक मकसद अभी भी जांच के दायरे में है।