
स्वामी सत्यमित्रानंद किलपॉक में
चेन्नई. भारत माता मंदिर हरिद्वार के संस्थापक स्वामी सत्यमित्रानंद हाल ही धार्मिक यात्रा पर चेन्नई पहुंचे। स्वामी यहां किलपॉक में दामोदर मूर्ति रोड स्थित बंशीलाल राठी के निवास पर विराजित हैं। नवल राठी ने बताया कि स्वामी आगामी २९ दिसम्बर तक यहां विराजित रहेेंगे। स्वामी के दर्शन एवं मिलने का समय सायं ४ से ६ बजे तक रखा गया है।
----------------------------
-----------------------
ललवानी ट्रस्ट को सर्विस अवार्ड...
लाइन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट ३२४ए१ : २०१८-१९ द्वारा यहां होटल सवेरा में आयोजित समारोह में ललवानी ट्रस्ट को सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया है। ट्रस्ट को यह अवार्ड सरकारी स्कूलों में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में आउटस्टेंडिंग कंट्रीब्यूशन के लिए दिया गया है। क्लब के प्रेसिडेंट अनीश प्रकाश से यह अवार्ड प्रवीण ललवानी को प्राप्त किया।
-----------
-------------
बीवाईए बनी नमोपैक इलाइट सुपर सक्सेज सीजन 5 की विजेता
चेन्नई. राजस्थानी एसोसिएशन कॉस्मो के तत्वावधान में 9 दिन तक चले नमोपैक इलाइट सुपर सक्सेज सीजन 5 टूर्नामेंट का हाल ही समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में आरसीसी मैग्नम, बीवाईए, एएफसी गैलेक्सी और आरसीसी प्लेटिनम के बीच एलिमिनेशन और क्वालिफायर मुकाबला होने के बाद बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल बीवाईए और आरसीसी मैग्नम के बीच खेला गया। इसमें बीवाईए ने आरसीसी मैग्नम को पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। समापन समारोह में अध्यक्ष ललित कानूगा और सचिव आशीष सोलंकी ने आयोजकों नमो पैकेजिंग, गेलड़ा पैकेजिंग, जे बी कुक वेयर का आभार व्यक्त किया। खेलमंत्री अशोक खाबिया और सुनील लूणावत ने अन्य सहयोगियों धन्वतंरि औषधि नैनो लाइफ, सॉफ्टी मोबाइल एसेसरीज, हेका, जैन प्लाईवुड का आभार जताया। प्रतियोगिता में संदीप लालवानी, अरुण नाहर, धवल मुणोत, अक्षय बांठिया, कीर्ति वैद, दिनेश दर्डा, रितेश पीपड़ा, नीतेश-नरेन्द्र छाजेड़ , विक्रम रांका, विकास कोठारी, कमल गादिया का विशेष सहयोग रहा।
---------
Published on:
27 Dec 2018 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
