22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिल चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधिमंडल ने किया श्रीसिटी का दौरा

तमिल चैंबर ऑफ कॉमर्स चेन्नई का बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अध्यक्ष चोझा नाचियार, राजशेखर के नेतृत्व में श्रीसिटी के दौरे पर...

2 min read
Google source verification
Tamil Chamber of Commerce's Delegation Visits Mr.City

Tamil Chamber of Commerce's Delegation Visits Mr.City

चेन्नई।तमिल चैंबर ऑफ कॉमर्स चेन्नई का बारह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को अध्यक्ष चोझा नाचियार, राजशेखर के नेतृत्व में श्रीसिटी के दौरे पर पहुंचा। दौरे का उद्देश्य छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए व्यापार के अवसरों की पड़ताल करना था। प्रतिनिधिमंडल ने श्रीसिटी कार्ययोजना एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। साथ ही युवाओं के रोजगार के अवसरों के बारे में जाना।

महानगर में बढ़ते तापमान के साथ बिजली कटने की समस्या

महानगर में पारा चढऩे के साथ बिजली की खपत को भी जैसे पंख लग जाते हैं। इस दौरान घर से लेकर दुकान तक में एसी-फ्रिज-कूलर-पंखा आदि के लगातार चलने के कारण बिजली की मांग में जबरदस्त उछाल दिखाई देने लगता है। पिछले दो सालों से सूखे की मार झेलने के कारण इस साल चेन्नई समेत पूरा तमिलनाडु जबरदस्त गर्मी की चपेट में है। भयंकर गर्मी के इस प्रकोप के चलते महानगर में बिजली की मांग और खपत दोनों काफी बढ़ गई है। इसके चलते राज्य में पर्याप्त बिजली की उपलब्धता के बावजूद चेन्नईवासियों को टांजेडको के खराब वितरण नेटवर्क का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।


दक्षिणी उपनगरीय इलाकों के लोगों की शिकायत है कि दिन में ठीक-ठाक आपूर्ति के बावजूद रात 9 से 12 बजे तक होने वाली बिजली कटौती ने उनकी नींद ***** कर दी है। अपना दर्द बयां करते हुए उन्होंने बताया कि झुलसाने वाली इस गर्मी में रात के तीन घंटे की कटौती जान निकाल देती है। ननमंगलम निवासी पुष्पा ने बताया कि रात की यह बिजली कटौती पूरे इलाके के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। इसके अलावा कई बार तो इतना कम वोल्टेज होता है कि बिजली दिखती तो है लेकिन किसी काम की नहीं रहती।

कुछ इसी तरह की समास्या बताते हुए मेडवाक्कम के एक व्यक्ति ने कहा कि पिछले कई दिनों से रात की बिजली कटौती लगातार जारी है। इसके कारण बच्चों और बुजुर्गों को काफी दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि रात 11 बजे के बाद बिजली कटने पर स्थानीय प्राधिकारी फोन तक नहीं उठाते। पझवनतांगल की एन. लक्ष्मी ने बताया कि कम वोल्टेज के कारण एसी काम ही नहीं करता। सप्ताह भर से लगातार शिकायत करने के बावजूद टांजेडको के अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसके चलते पूरा घर ही नहीं लगभग सारा मोहल्ला परेशान है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।

टांजेडको के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रात में होने वाली अल्पकालिक बिजली कटौती की मुख्य वजह ट्रांसफार्मरों की बढ़ती ओवरलोडिंग है। गर्मी के दिनों में लोग जमकर एसी चलाते हैं। खास तौर पर रात को सोते समय तो यह लगभग हर घर में चलता है। इसके चलते ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड बढ़ जाता है और लोगों को बिजली कटौती तथा कम वोल्टेज की समस्या से दो-चार होना पड़ता है।