
Tamil Nadu BJP files case against actress Oviya Helen
चेन्नई.
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई ने दक्षिण फिल्म उद्योग की अभिनेत्री ओविया हैलन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। ओविया हैलन पर आरोप है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के दौरे पर थे तब उन्होंने गो बैक मोदी ट्वीट किया था। अब इस ट्वीट को लेकर एक्ट्रेस ओविया की मुसीबतें बढ़ गई हैं। ओविया के ट्वीट पर तमिलनाडु भाजपा के कानूनी विंग के एक सदस्य ने साइबर क्राइम सेल से शिकायत दर्ज की है।
भाजपा ने मांग की है कि एक्ट्रेस ओविया के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। वकील और भाजपा कानूनी विंग के सदस्य एलेक्सिस सुधाकर ने ओविया के खिलाफ शिकायत याचिका पुलिस अधीक्षक, साइबर सेल और सीबी-सीआईडी को सौंपी है। उन्होंने इस मामले की जांच के लिए भी याचिका में कहा है। बीजेपी ने ये भी मांग की है पुलिस ट्वीट के पीछे अभिनेत्री की मंशा और मकसद का भी पता लगाए।
बीजेपी को शक है कि एक्ट्रेस ने किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के पहले जनता को उकसाने को लिए ये ट्वीट किया था। बीजेपी नेता सुधाकरण ने दावा किया है कि हैलन के इस ट्वीट के बाद कई ग्रुप बन गए और इस ग्रुप के सदस्य सार्वजनिक शांति व्यवस्था को खराब करने की कोशिश में जुट गए।
ज्ञातव्य है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई के दौरे पर थे। इसी दौरे के दौरान ओविया हैलन ने पीएम के दौरे के विरोध में यह बात ट्विटर पर लिखी थी। अब एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए भगवा पार्टी ने उसने माफी मांगने की मांग की है। यहां पीएम विकास से जुड़ी कई योजनाओं के उद्घाटन के लिए पहुंचे हुए थे। अभिनेत्री ओविया का पूरा नाम हेलेन नेल्सन है। ओविया तमिल बिग बॉस में आने के बाद से चर्चा में हैं। ओविया एक भारतीय मॉडल हैं, जो तमिल, मलयालम और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में काम करती हैं।
Published on:
15 Feb 2021 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
