21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश काउंसलिंग समाप्त

41703 सीटें अभी भी खाली

less than 1 minute read
Google source verification
तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश काउंसलिंग समाप्त

तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश काउंसलिंग समाप्त


चेन्नई. तमिलनाडु इंजीनियरिंग प्रवेश की पूरक काउंसलिंग समाप्त हो चुकी है। काउसलिंग समाप्ति तक कुल 71.17 प्रतशित सीटों पर विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल कुल 102949 विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लिया जबकि 41703 सीटें खाली रह गईं। उल्लेखनीय है कि अकादमिक काउंसलिंग के उपलब्ध सीटों की कुल संख्या 144652 है। सूत्रों के मुताबिक अधिकांश रिक्त सीटें सिविल, मैकेनिकल और कृषि इंजीनियरिंग, बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, खाद्य प्रौद्योगिकी और वैमानिकी इंजीनियरिंग जैसी शाखाओं की हैं। इसके अलवा इस बार समुद्री इंजीनियरिंग के प्रति भी प्रवेशार्थियों का रुझान कम ही देखने को मिला। इस वर्ष इसकी केवल 8.63 प्रतशित सीटें ही भर पाईं। इसी तरह तमिल माध्यम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की केवल 23.16 प्रतिशत और सिविल इंजीनियरिंग की 42.59 प्रतिशत सीटें ही भरी गईं। इस साल 8 स्व-वित्तपोषित कॉलेज समेत कुल 24 कॉलेज ही अपनी 100 फीसदी सीटें भरने में सफल रहे। 440 में से 42 कॉलेजों ने 160 से ऊपर कटऑफ वाले विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जबकि 313 कॉलेज अपने यहां 120 से ऊपर कटऑफ वाले विद्यार्थियों को दाखिला दिए। इसके अलावा 127 कॉलेजों ने 120 से कम कटऑफ वालों को अपने यहां प्रवेश दिया।