चेन्नई

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 4,272 फ्लैट और कई अन्य परियोजनाओं का उद्धाटन किया

मुख्यमंत्री ने सोमवार को तिरुनेलवेली जिले में 31.26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 32 इकाइयों के एक बहुमंजिला अपार्टमेंट का भी उद्घाटन किया।

less than 1 minute read
Nov 21, 2023
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 4,272 फ्लैट और कई अन्य परियोजनाओं का उद्धाटन किया

चेन्नई.

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 453.67 करोड़ रुपए की लागत से नौ जिलों में ‘‘तमिलनाडु अर्बन हैबिटेट डेवलपमेंट बोर्ड’’ के 4,272 नए फ्लैट सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सोमवार को तिरुनेलवेली जिले में 31.26 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 32 इकाइयों के एक बहुमंजिला अपार्टमेंट का भी उद्घाटन किया।

पालयमकोट्टै में प्रत्येक लाभार्थी के 1.65 लाख रुपए के योगदान के साथ, ‘सभी के लिए घर’ योजना के तहत आवास इकाइयों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक घर 400 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है और इसकी लागत 9.77 लाख रुपए है। तिरुचेंगोडे, ईरोड, रासीपुरम और पेरुंदुरै में कृषि उत्पादक सहकारी विपणन समितियों के लिए 23.35 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आधुनिक सुविधाओं वाले सहकारी विभाग के गोदामों का भी मुख्यमंत्री ने यहां सचिवालय से ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया।

नेवेली लिग्नाइट कारपोरेशन के विस्तार से प्रभावित 3,543 व्यक्तियों को बदले में जमीन (पट्टे) वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने सांकेतिक तौर पर सात लोगों को पट्टे सौंपे। स्टालिन ने सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा खेतों की सीमाओं को मापने के लिए एफ-लाइन ऑनलाइन सेवा भी शुरू की।

Published on:
21 Nov 2023 01:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर