24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tamilnadu: कीळडी संग्रहालय बनाने का कार्य जल्द होगा शुरू : पांडियराजन

Tamilnadu: Construction of Keeladi Museum will start soon: Pandiarajan तमिल संस्कृति मंत्री मा. फोई पांडियराजन ने कहा कि कीळड़ी में पुरातात्विक संग्रहालय निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu: Construction of Keeladi Museum will start soon: Pandiarajan

Tamilnadu: Construction of Keeladi Museum will start soon: Pandiarajan

मदुरै. तमिल संस्कृति मंत्री मा. फोई पांडियराजन ने कहा कि कीळड़ी में पुरातात्विक संग्रहालय निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू होगा।

चेन्नई से शुक्रवार को मदुरै आए पांडियराजन ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से वार्ता में कहा आदिचनल्लूर में अब तक 7 चरणों में अन्वेषण हुआ है। केंद्र सरकार से चार बार और खुदाई की अनुमति देने का आग्रह किया गया है।

जनता को इस खुदाई तथा प्राप्त अवशेषों के बारे में विस्तार से जानकारी देने के बारे में मंत्री ने कहा कि ये सूचनाएं वेबसाइट पर व्यापक रूप में साझा की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि कीळडी में छठे चरण की खुदाई की भी इजाजत मांगी गई है। पांचवें चरण की खुदाई दो सप्ताह में पूरी हो जाएगी।

संग्रहालय को लेकर पूछे जाने पर तमिल संस्कृति मंत्री ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से वित्तीय आवंटन मांगा है और जल्द ही इस पर कार्य शुरू होगा। कीळड़ी खुदाई से निकले अवशेषों को इस संग्रहालय में रखा जाएगा।