19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु के किसान 20 सितम्बर को आठ जिलों में करेंगे विरोध प्रदर्शन

- कावेरी डेल्टा जिलों के किसान होंगे शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
तमिलनाडु के किसान 20 सितम्बर को आठ जिलों में करेंगे विरोध प्रदर्शन

तमिलनाडु के किसान 20 सितम्बर को आठ जिलों में करेंगे विरोध प्रदर्शन

चेन्नई.

कर्नाटक सरकार पर अपने हिस्से का पानी जारी करने के लिए दबाव बनाने के लिए किसान संगठन और तमिलनाडु के आठ जिलों के किसान 20 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन करेंगे। विरोध प्रदर्शन राज्य के कावेरी डेल्टा जिला तंजावुर, तिरुवारुर, मईलादुतुरै, नागपट्टिनम, कड्लूर, तिरुचि, अरियालूर और पुदुकोट्टै में किया जाएगा। किसानों के अनुसार डेल्टा जिलों में लाखों एकड़ भूमि में कुरुवै धान सूख गया है। इसके चलते किसानों ने इसमें अनिच्छा दिखाई है। सांबा धान की खेती भी की जा रही है क्योंकि कावेरी से जल प्रवाह धान की खेती को बनाए रखने के लिए पर्याप्त नहीं है।

जल छोड़े जाने की कोई जानकारी नहीं

तमिलनाडु का धान का कटोरा माने जाने वाले तंजावुर के किसान आर. मानिक्यम ने कहा, कर्नाटक की ओर से तमिलनाडु के लिए अभी तक पानी नहीं छोड़ा गया है और हमें नुकसान हो रहा है। पानी की कमी के कारण लाखों एकड़ कुरुवै धान सूख गई है। किसान सांबा धान की खेती के अगले दौर में प्रवेश करने के लिए भी अनिच्छुक हैं क्योंकि हमें कर्नाटक द्वारा कावेरी जल छोड़े जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। तमिलनाडु सरकार की जिम्मेदारी है कि वह हमें इस बारे में सूचित करे।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों को नहीं मान रहें

तमिलनाडु किसान संघ के अध्यक्ष पी. षणमुगम ने बताया कि जून की शुरुआत से ही कर्नाटक की ओर से मासिक कार्यक्रम के अनुसार पानी नहीं छोड़ा गया है। किसान नेता ने आरोप लगाया कि कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण (सीडब्ल्यूएमए) और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद भी कर्नाटक के राजनीतिक दल तमिलनाडु को पानी छोड़ने का विरोध कर रहे हैं।