19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में आए 874 नए केस, अब तक 150 से ज्यादा मौतें

- मरीजों के बढऩे के सभी रिकॉर्ड टूटे

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu hits 874 fresh coronavirus cases, total breaches 20k

Tamilnadu hits 874 fresh coronavirus cases, total breaches 20k

चेन्नई.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। शुक्रवार को राज्य में 874 केस सामने आए हैं, जो 24 घंटे में अब तक का सबसे बड़ा उछाल है। पहली बार राज्य में एक दिन में 850 से अधिक मामले आए हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकऱ 20,246 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 9 लोगों की मौत हो गई। अब तक यहां कोरोना की वजह से कुल 154 लोग दम तोड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि 8776 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 11,313 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अबतक 55.87 प्रतिशत मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।

चेन्नई में 13 हजार पार
वहीं दूसरी ओर चेन्नई में शुक्रवार को 618 नए मामले सामने आए हैं। इससे कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढकऱ 13 हजार के पार होकर 13,362 हो गई है। इनमें से 6353 मामले ऐक्टिव हैं जबकि अबतक कुल 6895 लोगों ने कोरोना को परास्त कर घर लौट गए। चेन्नई में अबतक 113 लोगों की मौत हुई है। चेन्नई के बाद सबसे ज्यादा मौत दो जिला चंगलपेट और तिरुवल्लूर जिला में हुई है। इन दोनों में जिला में 11-11 मरीज की मौत हुई है।