चेन्नई

देश के कई राज्य अनलॉक…लेकिन तमिलनाडु में अंतरराज्यीय यात्रा पर जारी रहेगा प्रतिबंध

सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं।

2 min read
Jun 01, 2020
Tamilnadu not allow inter-state vehicle movement

चेन्नई.

केन्द्र सरकार ने 1 जून से लॉकडाउन में काफी हद तक ढील दी है। इसे अनलॉक-1 नाम दिया गया है। इसी के साथ कई राज्यों ने भी दूसरे राज्यों से आने-जाने वाले लोगों के लिए दरवाजे खोल दिए हैं और अंतरराज्यीय (इंटर-स्टेट) परिवहन को मंजूरी दे दी है। हालांकि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी है। इनके अलावा महाराष्ट्र के साथ पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों ने 31 मई के बाद भी अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का फैसला किया है।

तमिलनाडु और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने घोषणा की है कि वे ‘अनलॉक-1’ के तहत ढील दिए जाने के तौर पर अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति देंगे।

लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाया
तमिलनाडु सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन की अवधि 30 जून तक के लिए बढ़ा दी है। हालांकि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन सुविधा को आंशिक रूप से बहाल करने और कार्यस्थल पर अधिक कर्मियों की मंजूरी देने समेत कुछ ढील दी हैं।

मेट्रो और बसें रहेंगी बंद
मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और उपनगरीय रेल सेवा पर प्रतिबंध जारी रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन एक जून से आंशिक रूप से बहाल किया जाएगा, लेकिन चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और चेंगलपेट जिलों में बसें नहीं चलेंगी, क्योंकि राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक मामले यहीं से सामने आए हैं।

अधिकृत मार्गों पर चलने की अनुमति
पलनीस्वामी ने कहा कि निजी बसों को अधिकृत मार्गों पर चलने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार और राज्य आपदा प्रबंधन कानून के तहत कफ्र्यू 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

कंटेनमेंट जोन को छोड़ कई क्षेत्रों में दी गई छूट
राज्य सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोडकऱ शेष स्थानों पर कई अन्य ढील दिए जाने की भी घोषणा की। कार्यस्थल पर ज्यादा कर्मचारियों की मौजूदगी और शोरूम के अलावा ज्वेलरी शॉप्स को दोबारा खोलने की अनुमति दे दी गई है, हालांकि मॉल बंद रहेंगे।

8 जून से खुलेगा पहला फेस
केंद्र सरकार ने लॉकडाउन हटाने के पहले चरण के तहत आठ जून से लागू होने वाले नए दिशानिर्देशों की शनिवार को घोषणा की, जिनमें देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन में काफी छूट दी गई है। इसके तहत शॉपिंग मॉल, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति होगी, लेकिन देश के संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन होता रहेगा।

तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस
बता दें कि तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। राज्य में रविवार को एक ही दिन में सर्वाधिक 1149 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकऱ 22,333 पहुंच गई है।

Published on:
01 Jun 2020 02:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर