20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: दो साल में पहली बार तमिलनाडु में कोरोना से एक भी मौत नहीं, ठीक दो साल बाद हुआ ऐसा

- तमिलनाडु में 112 व चेन्नई में 42 नए केस

less than 1 minute read
Google source verification
Tamilnadu reports 112 fresh covid-19 cases, no death

Tamilnadu reports 112 fresh covid-19 cases, no death

चेन्नई.

तमिलनाडु (Tamilnadu) के लिए एक बहुत बड़ी खबर है। 1 अप्रैल 2020 के बाद पहली बार शुक्रवार (11 माचज़्) को राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी दैनिक स्वास्थ्य बुलेटिन में यह बताया गया है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोरोना संक्रमित की मौत न हुई है। ये पहली बार है जब एक भी कोरोना संक्रमण मरीज की मौत नहीं हुई। यह तीसरी लहर के आने से ठीक बाद हुआ। कोविड के कारण राज्य में अब तक 38,023 लोगों की मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 112 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या शुक्रवार को बढकर 34.51 लाख के पार पहुंच गई। इस दौरान 327 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या 34,12,226 हो गई है। स्वास्थ्य व कल्याण विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को राज्य में सक्रिय मामले 1,461 रह गए है। पिछले 24 घंटों में कुल 42,241 सैंपल (आरटी-पीसीआर टेस्ट) की जांच की गई। वहीं अबतक 6.49 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चेन्नई में 42 कोरोना के मामले
चेन्नई में शुक्रवार को 42 नए मरीजों के साथ यहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7,50,654 हो गई। वहीं अबतक 7,41,131 मरीजों को डिस्चाजज़् किया गया जबकि 455 सक्रिय मामले है। चेन्नई के अलग-अलग अस्पताल व कोविड-19 क्वारंटाइन सेंटर से 86 मरीजों को डिस्चाजज़् किया गया। यहां अबतक 9068 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। चेन्नई को छोडकर राज्य के किसी भी जिले में ज्यादा मामले नहीं आए।