12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

तमिलनाडु व केरल में देश के चाय उत्पादन का 17 फीसदी हिस्सा लेकिन निर्यात 40 प्रतिशत

चाय बागानों के अस्तित्व पर संकट- 13 फीसदी घट गया चाय का निर्यात- दो साल से लगातार गिरावट- कोरोना व आर्थिक मंदी का असर- तमिलनाडु व केरल में देश के चाय उत्पादन का 17 फीसदी हिस्सा

2 min read
Google source verification
tea

tea

चेन्नई. चाय उत्पादन में दुनिया में दूसरे नंबर पर आने वाले भारत में कई चाय बागानों के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल में देश का 95 प्रतिशत हिस्सा पैदा होता है। चाय उत्पादन में असम देश का सबसे बड़ा राज्य है। तमिलनाडु का नीलगिरि पहाड़ भी चाय उत्पादन के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। केरल का मुन्नार हिल स्टेशन ऐसी जगह हैं, जहां बड़ी मात्रा में चाय बागान हैं। हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा चाय भी देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। दक्षिण भारतीय राज्यों में पिछले एक साल से चाय बागान मुश्किलों का सामना कर रही है। दक्षिण भारत राज्यों में सबसे ज्यादा चाय का उत्पादन तमिलनाडु और केरल में होता है, जिनका देश के कुल चाय उत्पादन में करीब 17 फीसदी हिस्सा है। हालांकि चाय के निर्यात में इस इलाके का हिस्सा करीब 40 प्रतिशत है।
18 फीसदी चाय बागानों की स्थिति शौचनीय
चाय बोर्ड के अनुसार भारत में जितने में भी चाय बागान हैं, उसमें से 18 प्रतिशत की स्थिति बहुत ही दयनीय है। देश के 16 राज्यों में चाय के बागान हैं। पश्चिम बंगाल की दार्जिलिंग चाय दुनिया की सबसे महंगी और खुशबूदार चाय मानी जाती है, यहां पर लगभग 86 बागान हैं, जहां चाय तैयार की जाती है। भारत में चाय की घरेलू खपत कुल उत्पादन का 80 फीसदी है।
निर्यात पर असर
कोविड-19 महामारी की वजह से विश्व के ज्यादातर देशों में आर्थिक मंदी होने की वजह से निर्यात पर असर पड़ा है। चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मार्च 2021 में चाय का निर्यात जनवरी-मार्च 2020 की तुलना में 13.23 प्रतिशत और 2019 की इसी अवधि के मुकाबले 29.03 प्रतिशत कम रहा। 2021 के पहले तीन महीनों में भारतीय चाय का निर्यात कुल मिलाकर 4.86 करोड़ किलोग्राम रहा, जो वर्ष 2020 की इसी अवधि में 5.85 करोड़ किलो और 2019 में 6.62 करोड़ किलो था।
उत्तर भारत के राज्यों का निर्यात अधिक घटा
पिछले तीन वर्षों के दौरान दक्षिण भारत के मुकाबले उत्तर भारत के राज्यों का चाय निर्यात अधिक अनुपात में घटा। जनवरी-अप्रेल 2021 के दौरान उत्तर भारतीय राज्यों का निर्यात इससे पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 17.83 प्रतिशत और 2019 की समान अवधि की तुलना में 31.04 प्रतिशत गिर गया।
...........................
भारतीय चाय का निर्यात
- जनवरी-मार्च 2021 में 4.86 करोड़ किलोग्राम
- जनवरी-मार्च 2020 में 5.85 करोड़ किलोग्राम
- जनवरी-मार्च 2019 में 6.62 करोड़ किलोग्राम
.........................