जया की याद में तंजावुर में बन रहा मंदिर

प्रदेश के तंजावुर में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की याद में मंदिर बनाया जा रहा है। करीब 150 स्क्वायर फीट क्षेत्र में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है

less than 1 minute read
Dec 26, 2016
chennai news
चेन्नई. प्रदेश के तंजावुर में पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की याद में मंदिर बनाया जा रहा है। करीब 150 स्क्वायर फीट क्षेत्र में मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। तंजावुर नगरपालिका में वार्ड 18 के पूर्व काउंसलर एन. स्वामीनाथन ने मंदिर के निर्माण की जिम्मेवारी ली है। मंदिर का नाम परुचि तलैवर अम्मा अलेयम रखा गया है। तंजावुर के मेला विधि इलाके में एमजीआर स्टेच्यू के पास ही मंदिर बनाया जा रहा है।

अगले कुछ दिनों में ही मंदिर का निर्माण पूरा करा लिया जाएगा। पूर्व काउंसलर ने कहा, अम्मा (जयललिता) का निधन बहुत बड़ी क्षति है। उनके निधन के दिन मैं पूरे दिन अपोलो अस्पताल के बाहर खड़ रहा। मैं उनका बहुत सम्मान करता था और मंदिर निर्माण से ही मैं उनको सही अर्थों में श्रद्धांजलि दे पाउंगा। मंदिर में जयललिता के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री एमजी रामचन्द्रन एवं सीएन अन्नादुरै की प्रतिमाएं भी होंगी।

स्वामीनाथन ने कहा कि जयललिता को चेन्नई में राजाजी भवन में श्रद्धांजलि देने का बाद सीधा तंजावुर लौटा तथा 7 दिसम्बर से मंदिर का निर्माण शुरू करा दिया। अधिकांश कार्य अब पूरा हो चुका है। जल्द ही कुछ रस्मों को पूरा करने के बाद मंदिर आम जन के लिए खोल दिया जाएगा। मंदिर में जयललिता की कांस्य प्रतिमा लगाई जाएगी। मंदिर में एक दीपक लगाया जाएगा जो चौबीस घंटे प्रज्वलित रहेगा। ऑडियो के जरिए उनकी याद में संगीत भी बजता रहेगा।
Published on:
26 Dec 2016 11:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर