16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निकेश छाजेड़ व टीम ने संभाली कमान, The Club का 12वां शपथ ग्रहण का समारोह सम्पन्न

क्लब चैयरमेन विनोद कोठारी ने स्वागत भाषण के माध्यम से क्लब की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

2 min read
Google source verification
निकेश छाजेड़ व टीम ने संभाली कमान, The Club का 12वां शपथ ग्रहण का समारोह सम्पन्न

निकेश छाजेड़ व टीम ने संभाली कमान, The Club का 12वां शपथ ग्रहण का समारोह सम्पन्न

चेन्नई.

चेन्नई के होटल ताज कल्ब हाऊस में रविवार को दी क्लब का 12वां शपथ ग्रहण का समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें निकेश छाजेड़ को अध्यक्ष चुना गया। समारोह के मुख्य अतिथि केएलपी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भामाशाह सुनील खेतपालिया ने निकेश छाजेड़ को अध्यक्ष, मंत्री योगेश जेन कोषाध्यक्ष पवन बोकडिय़ा व उनकी टीम को वर्ष 2023-24 के लिए गोपनीयता की शपथ दिलाई।

निकेश छाजेड़ व उनकी टीम को वर्ष 2023-24 के लिए पद की शपथ दिलाई। समारोह गौरव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शांत क्रांत जैन श्वेताम्बर संघ श्रीनवरत्नमल कांकरिया सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें। समारोह की शुरूआत सर्वप्रथम नवकार मंगलाचरण एवम गणेश वंदना पाठ के साथ हुई। क्लब चैयरमेन विनोद कोठारी ने स्वागत भाषण के माध्यम से क्लब की संक्षिप्त जानकारी देते हुए अतिथियों का स्वागत किया।

सभी अतिथियों का कोर कमेटी सदस्यों द्वारा शाल माला गुलदस्ते द्वारा अभिनंदन हुआ। इस अवसर पर सुनील खेतपालिया ने अपने संबोधन में राजस्थानी परंपरा, रीति संस्कृति को सदैव मान सम्मान देने एवं अपने लोगों के सुख दु:ख में सदेव साथ रहने की बात कहते हुए समाज के कमजोर वर्ग के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाया। प्रमोद चौरडिय़ा ने सबका साथ सबका विकास की भावना को साकार करने की बात कही। दीपचंद लुणिया ने कहा हमारा वर्ग आर्थिक मोर्चे के साथ सेवा कार्यो में सदैव अग्रणीसंलग्न रहा है।

नवनियुक्त अध्यक्ष निकेश छाजेड़ ने अपने विचार प्रकट करते हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सभी की आशा व विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। क्लब के विकास के लिए सभी का साथ सहयोग मांगा तथा आश्वासन दिलाया आने वाले समय में क्लब को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे। डा नरेश पींचा, डा सुनील सुराणा, हस्तीमल खटोड़ और जवारीलाल छाजेड ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवीन टीम के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की। क्लब की वार्षिक किताब का विमोचन बचराज बोकाडिया द्वारा किया गया। इस मौके पर इंदौर के हास्य एवं मनोरंजन कार्यक्रम सुप्रसिद्ध वक्ता मुन्ना बैटरी एवं उनकी टीम द्वारा हुआ। समारोह में अशोक मेहता नवीन ओस्तवाल अरूण जैन सुमित तातेड का सहयोग सराहनीय रहा। समारोह का संचालन क्लब फाउंडर संजीव कोठारी ने किया।