27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बच्चों की मौत से दु:खी मां ने की आत्मदाह की कोशिश

सकी चीख -पुकार सुन कर पड़ोसी दौड़ कर आए व महिला को अस्पताल में भर्ती कराया

2 min read
Google source verification
The sad mother try to sucide after her two children die

दो बच्चों की मौत से दु:खी मां ने की आत्मदाह की कोशिश

दोपहर में पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के घर से चीखने की आवाज सुन कर पडोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पूर्व अध्यक्ष की पत्नी शिवरंजिनी लपटों में घिरी हुई थी

कोयम्बत्तूर. तिरुपुर जिले के पुमालूर में एक हृदयविदारक घटना में दो बच्चों की डूबने से मौत से दुखी मां ने खुद को आग लगा ली। उसकी चीख -पुकार सुन कर पड़ोसी दौड़ कर आए व महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोपहर में पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के घर से चीखने की आवाज सुन कर पडोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि पूर्व अध्यक्ष की पत्नी शिवरंजिनी लपटों में घिरी हुई थी।पडोसियों ने आग बुझाई व उसे अस्पताल भिजवाया। पड़ोसियों को एकाएक यह समझ नहीं आया कि आखिर महिला ने खुद को आग क्यों लगाई।

शिवरंजिनी के दो बच्चों के शव नजर आए। टैंक में डूबने से उसकी छह साल की बेटी व आठ माह के बच्चे की मौत हो गईथी। दोनों के शव टैंक में तैर रहे थे

इसी दौरान उनकी नजर घर के सामने टैंक की ओर गई तो वहां शिवरंजिनी के दो बच्चों के शव नजर आए। टैंक में डूबने से उसकी छह साल की बेटी व आठ माह के बच्चे की मौत हो गईथी। दोनों के शव टैंक में तैर रहे थे।यह देख कर एकबारगी सब सिहर उठे व एक बार फिर से पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव निकलवाए व पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाएं। प्रांरभिक पूछताछ में लोगों ने बताया कि बच्चों की डूबने से मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाने के कारण शिवरंजिनी ने खुद का जीवन खत्म करने के लिए आग लगाई थी। पुलिस ने संदिग्धावस्था में मौत का मामला दर्ज किया है। हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। इधर शिवरंजिनी की हालत गंभीर बताई जा रही है।