21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘व्यापार विस्तार में बढ़ रहा हिन्दी का प्रयोग’

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक/वि.सं) की 63वीं अर्धवार्षिक बैठक एवं राजभाषा शील्ड वितरण समारोह बुधवार को इंडियन बैंक प्रबंधन अकादमी (इमेज), में आ

2 min read
Google source verification
'The use of Hindi growing in business expansion'

'The use of Hindi growing in business expansion'

चेन्नई।नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (बैंक/वि.सं) की 63वीं अर्धवार्षिक बैठक एवं राजभाषा शील्ड वितरण समारोह बुधवार को इंडियन बैंक प्रबंधन अकादमी (इमेज), में आयोजित किया गया है। बैठक की अध्यक्षता इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी किशोर खरात ने की।

बैठक में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, कोच्चि की सहायक निदेशक डॉ. सुष्मिता भट्टाचार्य, भारतीय रिजर्व बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई के मुख्य महाप्रबंधक आर. केशवन, इंडियन बैंक के महाप्रबंधक (राभा) टी. एस. शेषाद्री, नराकास के सदस्य सचिव (राभा), अजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

आर. केशवन ने कहा, दक्षिण भारत में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार में काफी वृद्धि हुई है जो एक सकारात्मक संकेत है और भाषा को केवल भाषा के रूप में देखा जाना चाहिए। देश की समस्त भाषाओं को एक साथ लेकर विकास की ओर अग्रसर होने का प्रयास करना चाहिए।

बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष किशोर खरात ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहां हर 100 किलोमीटर पर भाषाएं बदल जाती हंै, ऐसे में यदि पूरे भारत को भाषागत दृष्टि से एक संपर्क सूत्र में पिरोना है तो हमें एक ऐसी भाषा का चयन करना होगा जिसका विस्तार भारत के अधिकांश हिस्से में हो और यह हिन्दी ही हो सकती है। बैंकिंग उद्योग से जुड़े होने की वजह से हमारे लिए एक संपर्क भाषा की जरूरत अधिक है। वर्तमान समय में व्यापार वृद्धि के लिए हिन्दी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं के महत्व को सभी औद्योगिक संस्थान समझ गए हैं और उत्पादों के विज्ञापन से लेकर मोबाइल एवं अन्य तकनीकी चीजों में इनका प्रयोग कर रहे हैं।

इस अवसर पर बैंक नराकास की पत्रिका ‘चेन्नै भारती’ का विमोचन किया गया। डॉ. सुष्मिता भट्टाचार्य ने नराकास के सदस्य बैंकों व वित्तीय संस्थानों से प्राप्त राजभाषा कार्यान्वयन संबंधी रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए सराहना की।

इन बैंकों को राजभाषा शील्ड

प्रथम पुरस्कार

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई
द्वितीय पुरस्कार
इंडियन ओवरसीज बैंक, केन्द्रीय कार्यालय
तृतीय पुरस्कार
इंडियन बैंक, अंचल कार्यालय, चेन्नई (उत्तर)
सांत्वना पुरस्कार
इंडियन ओवरसीज बैंक, अंचल कार्यालय - द्वितीय, चेन्नई
सांत्वना पुरस्कार
केनरा बैंक, क्षेत्रीय कार्यालय, चेन्नई