चेन्नई @ पत्रिका.
प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नौ वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ एल मुरुगन तथा तेलंगाना की राज्यपाल तमिलइसै सौंदरराजन ने तिरुनेलवेली तथा चेन्नई के बीच वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन की सेवा शुरू होने पर खुशी व्यक्त करते हुए इसके लिए प्रधानमंत्री का विशेष आभार व्यक्त किया है।
यात्रियों के समय की होगी बचत: इस दौरान पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने कहा कि इस नई सेवा के शुरू होने से चेन्नई और तिरुनेलवेली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के समय की तो बचत होगी ही साथ ही साथ वे आधुनिक सुविधाओं का भी लुफ्त उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन साफ-सुथरी होने के अलावा अत्यंत सुरक्षित भी है। इस मौके पर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलइसै सौंदरराजन ने कहा कि इस नई सेवा के शुरू होने से लोग काफी खुश और उत्साहित हैं।
तिरुनेलवेली-चेन्नई वंदे भारत ट्रेन सुबह 6 बजे तिरुनेलवेली जंक्शन से रवाना होकर विरुद्धनगर, मदुरै, दिंडिगुल, तिरुचिरापल्ली, विल्लुपुरम और तांबरम होते हुए दोपहर बाद 2 बजे चेन्नई पहुंचेगी। फिर उसी दिन दोपहर बाद 2.50 पर चेन्नई से चलकर रात 10.40 पर वापस तिरुनेलवेली जंक्शन पहुंचेगी। इस दौरान रेनीगुंटा होकर चलने वाली विजयवाड़ा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस को भी रवाना किया गया।