scriptअस्पताल में यूनिफॉर्म न पहनने पर डॉक्टर से उलझ गया बीजेपी नेता, पुलिस ने दर्ज किया मामला | TN BJP Functionary Booked for Questioning Woman Doctor Over Hijab | Patrika News
चेन्नई

अस्पताल में यूनिफॉर्म न पहनने पर डॉक्टर से उलझ गया बीजेपी नेता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने कहा कि राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

चेन्नईMay 26, 2023 / 05:39 pm

PURUSHOTTAM REDDY

यूनिफॉर्म न पहनने पर डॉक्टर से उलझ गया बीजेपी नेता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

यूनिफॉर्म न पहनने पर डॉक्टर से उलझ गया बीजेपी नेता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

चेन्नई/नागपट्टिनम.

नागपट्टिनम जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हिजाब पहनी एक महिला चिकित्सक से झगड़ा करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। ड्यूटी के दौरान हिजाब लगाने लेकिन सफेद कोट नहीं पहनने के लिए महिला डॉक्टर से सवाल करने को लेकर पुलिस ने जिले के तिरुपुंडी के रहने वाले भाजपा पदाधिकारी भुवनेश्वर राम के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं।

सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के एक वीडियो में राम को डॉक्टर से सवाल करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना 24 मई की रात दक्षिणी जिले के तिरुपुंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हुई। वीडियो में आरोपी राम डॉक्टर से यह सवाल करते हुए सुना गया, मुझे संदेह है कि क्या आप वास्तव में एक डॉक्टर हैं। आपने यूनिफार्म क्यों नहीं पहन रखी है, आपने हिजाब क्यों पहना है?” ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के बचाव में आए पीएचसी के नर्सिंग कर्मियों ने भी राम का डॉक्टर से झगड़ा करने वाला वीडियो जारी किया है।

पुलिस ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सुब्रमण्यम नामक एक व्यक्ति को इलाज के लिए पीएचसी ले गया था, लेकिन जब उसने रात्रि पाली में तैनात डॉक्टर को हिजाब पहने देखा, तो उसने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने कहा कि राम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश जारी है।

 

Hindi News/ Chennai / अस्पताल में यूनिफॉर्म न पहनने पर डॉक्टर से उलझ गया बीजेपी नेता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

ट्रेंडिंग वीडियो