
वेलूर में सांप के डसने से बच्ची की मौत, शव को गोद में लेकर 10 किमी चले मां-बाप
चेन्नई.
तमिलनाडु के वेलूर जिले के अल्लेरी गांव में सांप के डसने से एक बच्ची की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पक्की सडक़ नहीं होने की वजह से रास्ते में एंबुलेंस खराब हो गई, जिसके बाद सांप काटे बची को मां बाप ने करीब दस किलोमीटर पैदल चलना पड़ा और अस्पताल पहुंचने में समय लग गया। इसी वजह से उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला?
वेलूर जिले के अल्लेरी गांव में करीब दो साल की बच्ची अपने माता-पिता के साथ घर के बाहर सो रही थी और इसी बीच बच्ची को एक सांप ने डस लिया। घर वालों को इस बात का पता नहीं चला कि बच्ची की तबीयत खराब क्यों रही है। बच्ची की तबीयत बिगड़ती देख माता-पिता अनाइकट्टू सरकारी अस्पताल ले जाने के लिए दौड़ पड़े। सडक़ ठीक नहीं होने के चलते एंबुलेंस रास्ते में खराब हो गई और उसे उतार दिया। इसके बाद बच्ची को लेकर मां बाप को करीब दस किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। माता-पिता ने जब बची को लेकर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों ने बच्ची को देखा तो कहा कि बच्ची की मौत हो चुकी है। आपने अस्पताल पहुंचने में देर कर दी।
बच्ची के शव को पोस्टमार्टम
वहीं बच्ची के शव को पोस्टमार्टम करवाकर अनाईकट्टू पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को माता-पिता के हवाले कर दिया। चार महीने पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय परिवहन मंत्री को चेन्नई से रानीपेट को जोडऩे वाली सडक़ की खराब स्थिति के बारे में एक पत्र भी लिखा था।
Published on:
29 May 2023 06:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
