14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TN LS Election : आयकर छापे में चार करोड़ बरामद

TN LS Election : चेन्नई से 2.60 करोड़, सेलम से 70 लाख,

less than 1 minute read
Google source verification
Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, उड़ीसा में पार्टनर के यहां दी दबिश...मचा हड़कंप

Income Tax Raid: लोहा कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, उड़ीसा में पार्टनर के यहां दी दबिश...मचा हड़कंप


TN LS Election : मतदाताओं को रिश्वत देने की शिकायत पर की गई आयकर विभाग की कार्रवाई में करीब चार करोड़ की नकदी बरामद की गई है।

चुनाव आयोग को खबर मिली थी कि मतदाताओं में बांटने के लिए कुछ जगहों पर बड़ी मात्रा में नकदी जुटाई गई है। इस मुखबिरी पर कोंडीतोप और ओटेरी समेत पांच जगहों पर तीस से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को छापेमारी की। यही कार्रवाई राज्य के अन्य हिस्सों में भी हुई। इसमें अधिकारियों ने चार करोड़ की बेहिसाब नकदी पकड़ी।विभागीय सूत्रों के अनुसार चेन्नई से 2.60 करोड़, सेलम से 70 लाख, तिरुचि से 55 लाख और वाहन जांच से करीब 40 लाख रुपए पकड़े गए। जांच में पता चला कि इन राशि को लेकर कोई पुख्ता दस्तावेज नहीं थे और न ही ये रकम बहीखातों में दर्ज थी। चुनाव आयोग को इस बारे में इत्तिला कर दी गई है। अब इस एंगल से जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम का इंतजाम क्यों और किसलिए किया गया? क्या इसके पीछे किसी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी का हाथ है?