19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: पटरी पर दौड़ती ट्रेन दो हिस्सों में बटी, अचानक खुली कपलिंग

ट्रेन के दो हिस्से हो गए। ट्रेन के दो हिस्से होने पर अंदर बैठी सवारियों में हडक़ंप मच गया। यात्रियों को लगा कि कोई हादसा हो गया और यात्रियों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया।

Google source verification

चेन्नई.

चेन्नई में सईदापेट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चेन्नई बीच से चेंगलपेट जाने वाली ईएमयू टे्रन के डिब्बे अलग हो गए। सईदापेट रेलवे स्टेशन पर चलते ही ट्रेन चार डिब्बों को छोडकऱ आगे निकल गई। बताया जा रहा है कि डिब्बों के बीच के क्लीप में कमी आ गई थी। जिसकी वजह से ट्रेन के दो हिस्से हो गए। ट्रेन के दो हिस्से होने पर अंदर बैठी सवारियों में हडक़ंप मच गया। यात्रियों को लगा कि कोई हादसा हो गया और यात्रियों ने चीख-पुकार मचाना शुरू कर दिया।


रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई बीच रेलवे स्टेशन से मंगलवार सुबह 5.35 बजे एक इलेक्ट्रिक ट्रेन चेंगलपेट के लिए रवाना हुई। इलेक्ट्रिक ट्रेन सईदापेट रेलवे स्टेशन पर पहुंची और सुबह 5.55 बजे सईदापेट स्टेशन वहां से रवाना होने के लिए तैयार थी। उस वक्त इलेक्ट्रिक ट्रेन के सिर्फ चार डिब्बे पीछे की ओर चलने लगे। कोचों के खुलने की खबर से बेखबर ट्रेन चालक ट्रेन चलाता रहा। करीब 50 मीटर चलने के बाद जब गार्ड ने तुरंत ट्रेन रोक दी।

इस वजह से सईदापेट रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों ने स्थिति का जायजा लिया तो यात्रियों को राहत मिली। मौके पर पहुंची रेलवे टीम ट्रेन के दोनों हिस्सों को फिर से कपलिंग की मदद से जोड़ा गया। जिसके कारण ट्रेन लगभग 2 घंटे तक रुकी रही। इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया। अधिकारियों ने कहा कि हादसा ट्रेन के डिब्बों को जोडऩे वाली कपलिंग खुलने के कारण हुआ है, फिलहाल घटना की सभी एंगलों से जांच की जा रही है। इस लाइन में यातायात प्रभावित रहा।