18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवीके वेलमुरुगन गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में

टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ मामला

2 min read
Google source verification
TVK leader Velmurugan arrested taken into judicial custody

टीवीके वेलमुरुगन गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में


चेन्नई. कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन की मांग को लेकर १ अप्रेल को टीवीके कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान टोल प्लाजा पर तोडफ़ोड़ की गई थी। इस मामले में पुलिस ने शनिवार को पार्टी संस्थापक टी. वेलमुरुगन को गिरफ्तार कर लिया। उनको कोर्ट में पेश कर १५ दिनों की न्यायिक हिरासत में पूझल सेंट्रल जेल भेजा है।


टीवीके का प्रदर्शन
उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऊलंूदूरपेट के मड़ापत्तु के पास रोड रोको प्रदर्शन करने के साथ ही पुलिस वाहन को रोक कर तत्काल रिहाई की मांग की। सूत्रों के अनुसार तुत्तुकुड़ी में पुलिस फायरिंग से मरे १३ लोगों के परिजनों से मिलने के लिए वेलमुरुगन सुबह तुत्तुकुड़ी हवाईअड्डे पर पहुंचे थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तिरुकोविलूर कोर्ट में पेश किए जाने के बाद मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार वेलमुरुगन को १५ दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

तुत्तुकुड़ी हिंसा
पत्रकारों और फिल्म उद्योग ने किया प्रदर्शन


चेन्नई. तुत्तुकुड़ी हिंसा में पुलिस फायरिंग की वजह से १३ लोगों की मौत की निंदा करते हुए शनिवार को पत्रकार और फिल्म उद्योग के सदस्यों ने प्रदर्शन कर राज्य सरकार की आलोचना की। प्रदर्शन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में तमिल फिल्म निर्देशक राम ने आरोप लगाया कि वर्तमान की राज्य और केंद्र सरकार कार्पोरेट कंपनियों के लिए काम कर रही है। लेकिन आशा करते हैं कि स्टरलाइट कंपनी के संचालन को कोर्ट से अनुमति नहीं मिलेगी।

१३ लोगों की मौत
गौरतलब है कि स्टरलाइट प्लांट को लेकर काफी महीनों से प्रदर्शन किया जा रहा है। लेकिन २२ मई को प्रदर्शन ने हिंसा का रूप ले लिया। जिसमें पुलिस फायरिंग की वजह से १३ लोगों की मौत हो गई थी। जबकि १०२ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हिंसा में लिप्त होने के आरोप में अब तक ६७ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।