21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीआईटी विवि में दो दिवसीय कृषि मेला शुरू

वीआईटी विवि में सोमवार को कृषि व किसानों के विकास के उद्देश्य से दो दिवसीय कृषि एक्सपो का बतौर मुख्य अतिथि अफ्रीका-एशियन ग्रामीण विकास संगठन ...

2 min read
Google source verification
Two-day agricultural fair begins in VIT University

Two-day agricultural fair begins in VIT University

वेलूर।वीआईटी विवि में सोमवार को कृषि व किसानों के विकास के उद्देश्य से दो दिवसीय कृषि एक्सपो का बतौर मुख्य अतिथि अफ्रीका-एशियन ग्रामीण विकास संगठन के महासचिव वासफी हसन सेरेहिन ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा विश्व में 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं। भारत में सबसे ज्यादा किसान व शिक्षित युवा हैं लेकिन युवाओं का ध्यान सिर्फ बड़ी कम्पनियों में काम करने की ओर जा रहा है। कृषि के विकास के लिए शिक्षित युवाओं को खेतों में आना होगा।

संगठन की ओर से कृषि के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं से 28 देशों के किसान लाभाविन्त हो रहे हैं। किसानों को नई-नई तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम में विवि के कुलपति जी.विश्वनाथन ने कहा भारत सरकार किसानों के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। खासकर किसानों को कम जल से फसलों की सिंचाई कर ज्यादा उत्पादन करने का प्रशिक्षण दिया गया है। देश के किसान बारिश पर निर्भर थे। बारिश हुई तो ठीक नहीं तो किसान खेती नहीं कर पाते थे। अब नई तकनीक के जरिए देश के किसान खेती कर रहे हैं।

शिक्षित युवाओं को कृषि के क्षेत्र में उतरना होगा तभी किसानों का पलायन रुकेगा। आज किसान अपने बच्चों को कृषि के क्षेत्र में नहीं भेजना चाह रहे। पंजाब में शिक्षित युवक रोजगार छोड़ कर खेतों में ट्रेक्टर चला रहे हैं। नई तकनीक से फसलों का बम्पर उत्पादन कर रहे हैं। इस अवसर पर किसानों को खेती के संबंध में जानकारी देने के उद्देश्य से कृषि प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में विवि के उपाध्यक्ष जी.वी.सेल्वम, उपकुलपति सामवेल आदि उपस्थित थे।

श्री सनातन धर्म विद्यालय एसोसिएशन का सांस्कृतिक कार्यक्रम आज

श्री सनातन धर्म विद्यालय एसोसिएशन की स्थापना के सौ वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सफर’ का आयोजन किया जाएगा। रॉयपेट्ट के टीटीके रोड स्थित म्यूजिक एकेडमी में शाम 4.30 बजे से शुरू होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित होंगे। गौरतलब है कि 1919 में स्थापित इस एसोसिएशन का राज्य के शैक्षणिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। चेन्नई महानगर से लेकर तिरुतनी तक इसके द्वारा कई विद्यालय स्थापित किए गए हैं।

महामंगलकारी अनुष्ठान आज से

अयनावरम में कुन्नूर हाई रोड स्थित जैन दादावाड़ी में ९ अक्टूबर से महामंगलकारी अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। श्रमण संघीय जैन दिवाकर दरबार में गुरु दिवाकर कमला वर्षावास समिति के तत्वावधान एवं साध्वीवृंद कुमुदलता, महाप्रज्ञा, पद्मकीर्ति व राजकीर्ति के सान्निध्य में होने वाले इस अनुष्ठान की शुरुआत सवेरे ६.३० बजे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय करेंगे। अनुष्ठान अगले दिन बुधवार सवेरे १०.३० बजे तक चलेगा। अनुष्ठान में रायचूर गंगावती मुंबई वसई सिंधनूर हैदराबाद बेंगलूरु पुणे चित्तौड़ अहमदनगर समेत विभिन्न स्थानों से करीब तीन हजार लोग हिस्सा लेंगे। अनुष्ठान की तैयारियां अंतिम चरण में है।