
चेन्नई के नंदम्बाक्कम ट्रेड सेंटर में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट (जिम) 2024 का आगाज हुआ। डीएमके सरकार की ओर से आयोजित पहले "विश्व निवेशक सम्मेलन 2024" का उद्घाटन मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय वाणिज्य और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल की उपिस्थति में किया।

तमिलनाडु के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा ने देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों का स्वागत किया। जानकारी के अनुसार 35 देशों के 450 प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेने वाले हैं। स्टालिन और गोयल की मौजूदगी में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन, टीवीएस ग्रुप, मित्सुबिशी, ए.पी. मोलर मार्सक, हुंडई, जेएसडब्ल्यू, अशोक लीलैंड और विनफास्ट जैसी प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन अवसर पर कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी।

इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों ने प्रस्तुति देकर वाहवाही लूटी।

दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में कंपनियों की ओर से प्रदर्शनी में अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इसको देखने के लिए उद्योग व व्यवसाय जगत के लोग पहुंचे।