एमटीसी बस में तोडफ़ोड़ कर दूसरे कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले प्रेसीडेंसी कॉलेज के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
चेन्नई. एमटीसी बस में तोडफ़ोड़ कर दूसरे कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले प्रेसीडेंसी कॉलेज के दो छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अण्णा सालै पुलिस ने शिकायत के बाद मंगलवार को मणि और आकाश को गिरफ्तार कर लिया। इन पर दूसरे कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट करने का आरोप है।
पटाखों के स्टॉक में आग से दो कर्मचारी घायल
चेन्नई. गुम्मडीपूंडी के एलावूर के निकट सोमवार देर शाम कच्चे घर में रखे पटाखों के स्टॉक में अचानक आग लग गई जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना में दो कर्मचारी भी झुलस गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तबतक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। पुलिस के मुताबिक महालिंग नगर निवासी बाबू ने पटाखे बनाने का लाइसेंस ले रखा है और वह किराए के एक फूस के घर में अपने दो कर्मचारी अब्दुल अल्लाह बख्श और काली के साथ पटाखे बनाता है। पुलिस के अनुसार सोमवार को एक व्यक्ति पटाखे खरीदने उसके घर आया। पटाखे खरीदकर के बाद उसने उन्हें एक थैले में भर लिया और एक कोने में रखकर सब्जी खरीदने दूसरी दुकान पर चला गया। दोनों कर्मचारियों को ज्ञात नहीं था कि खरीदार ने पटाखों से भरा थैला एक कोने में रखा है। कुछ देर बाद अगरबत्ती उसके थैली पर गिर गई और उसमें आग लग गई। आग तेजी से घर में फैल गई। दोनों कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर घर से बाहर निकल आए। पटाखे फटने की आवाज सुनकर आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। दुकान से आग की लपटें निकलती देख स्थानीय निवासियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीण खुद भी आग बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर मालिक बाबू भी मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई, लेकिन तबतक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि जरा सी लापरवाही से दो लोगों की जिंदगी चली जाती। हालांकि दोनों को इलाज के लिए गुम्मडीपूंडी सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल भेजा गया।