रवि ने इस महीने की शुरुआत में शीर्ष विश्वविद्यालय का कुलपति चुनने के लिए खोज-सह-चयन समिति के गठन की घोषणा की थी।
चेन्नई.
तमिलनाडु सरकार ने मद्रास विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए नामों की सिफारिश करने के लक्ष्य से गठित खोज समिति पर एक गजट अधिसूचना जारी की है, जिसमें राज्यपाल आर. एन. रवि द्वारा पूर्व में घोषित पैनल में शामिल चार में से तीन नामों को शामिल किया गया है।
रवि ने इस महीने की शुरुआत में शीर्ष विश्वविद्यालय का कुलपति चुनने के लिए खोज-सह-चयन समिति के गठन की घोषणा की थी। उनका यह कदम राज्य सरकार को पसंद नहीं आया और उसने राज्यपाल पर मामले में ‘एकतरफा’ फैसला लेने का आरोप लगाया था।
राज्यपाल ने चार नाम सुझाए थे जिनमें से उच्च शिक्षा विभाग की 13 सितम्बर, 2023 को जारी राजपत्रित अधिसूचना में राज्य सरकार ने कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बट्टू सत्यनारायण, भारतीय प्रशासनिक सेवा के (सेवानिवृत्त) अधिकारी और राज्य योजना आयोग के सदस्य के दीनबंदु और भारतीदासन विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ पी. जगदीसन का नाम शामिल किया है। वहीं सरकार ने राज्यपाल द्वारा सुझाए गए चौथे नाम दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एच. सी. एस. राठौड़ को इससे बाहर रखा है।